Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime News: रायपुर में डॉक्टर के पिटबुल डॉग का आतंक..पेमेंट लेने पहुंचे युवक को काटकर किया लहूलुहान, मालिक पर FIR ...

Doctor Ke Pitbull Dog Ne Kata: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिटबुल डॉग ने सामान डिलीवरी का पेमेंट लेने पहुंचे एक युवक को काटकर लहुलूहान कर डाला। पुलिस ने डॉग मालिक डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Raipur Crime News: रायपुर में डॉक्टर के पिटबुल डॉग का आतंक..पेमेंट लेने पहुंचे युवक को काटकर किया लहूलुहान, मालिक पर FIR ...
X
By Chitrsen Sahu

Doctor Ke Pitbull Dog Ne Kata: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों डॉक्टर के एक पिटबुल डॉग ने कहर मचा रखा है। यहां डॉग ने सामान डिलीवरी का पेमेंट लेने पहुंचे एक युवक को काटकर लहुलूहान कर डाला। पुलिस ने डॉग मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। यह घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है।

डॉग के हमले से मचा हड़कंप

राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डॉक्टर के खुंखार नस्ल के पिटबुल कुत्ते ने एक युवक को अपने जबड़े में पकड़ लिया। पिटबुल युवक को तब तक अपने जबड़े में दबोचे रखा, जब तक उसका मालिक वहां नहीं आ गया। मालिक के आते ही उसने युवक को छोड़ा और फिर किसी तरह युवक को अस्पाल में भर्ती कराया गया।

पेमेंट लेने आए युवक पर पिटबुल ने किया हमला

बताया जा रहा है कि सुरेश नाम का एक युवक शनिवार को अपने साथी के साथ सामान की डिलीवरी का पेमेंट लेने आया था,सुरेश जैसे ही पेमेंट लेने अंदर गया उतने में खुले में घुम रहे पिटबुल डॉग ने उसके पैर को पकड़ लिया। इसके बाद उसके साथी ने शोर मचाया, तो पड़ोसियों ने कुत्ते के मालिक को बुलाया और किसी तरह से उसे शांत कराकर कमरे में बंद कर दिया।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

घटना में बुरी तरह से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं उसके परिजनों ने डॉग मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही इस मामले में डॉग मालिक डॉ अक्षर राव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने भी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पहले भी कई लोगों को बना चुका है शिकार

वहीं इस मामले में पड़ोसियों का कहना है कि डॉ अक्षर राव ने अपने घर में प्रतिबंधित के बाद भी पिटबुल नस्ल का डॉग पाल रखा है और उसे बिना किसी सुरक्षा इंतेजाम के खुले में छोड़ा गया है। इस डॉग ने डेढ़ साल पहले भी डिलीवरी बॉय सलमान खान और उसके एक साथी पर जानलेवा हमला किया था। इसके अलावा इस डॉग ने घर की बाई और एक रिक्सा चालक को भी अपना निशाना बनाया था।

20 से ज्यादा देशों में पिटबुल डॉग बैन

बता दें कि पिटबुल एक खूंखार नस्ल का डॉग है। इसको देखते हुए भारत सहित 20 से ज्यादा देशों में बैन कर दिया गया है। भारत में भी केंद्र सरकार ने पिटबुल सहित कई नस्लों के डॉग पर प्रतिबंध लगा रखा है। प्रतिबंधित के बाद भी इस नस्ल के डॉग को पालने वाले मालिक पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है और उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।


Next Story