Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime News: राजधानी में लेडी डॉन की गुंडागर्दी: खुद को SI बताकर छात्र-छात्राओं को फ्लैट में बनाया बंधक, अश्लील हरकत और मारपीट कर की लूटपाट

Raipur Me Bandhak Banakar Lutpat: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लेडी डॉन के नाम से मशहूर हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेव की गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है, जहां उसने अपने आप को SI बताकर छात्र-छात्राओं को बंधक बनाकर न सिर्फ मारपीट और अश्लील हरकत कि बल्कि लूटपाट (Bandhak Banakar Lutpat) भी की। पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ्तार कर दो फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

Raipur Crime News: राजधानी में लेडी डॉन की गुंडागर्दी: खुद को SI बताकर छात्र-छात्राओं को फ्लैट में बनाया बंधक, अश्लील हरकत और मारपीट कर की लूटपाट
X
By Chitrsen Sahu

Raipur Me Bandhak Banakar Lutpat: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लेडी डॉन के नाम से मशहूर हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेव की गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है, जहां उसने अपने आप को SI बताकर छात्र-छात्राओं को बंधक बनाकर न सिर्फ मारपीट और अश्लील हरकत कि बल्कि लूटपाट (Bandhak Banakar Lutpat) भी की। पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ्तार कर दो फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

छात्र-छात्राओं को बंधक बनाकर लूटपाट

यह पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। यहां एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हिस्ट्रीशीटर ने अपने आप को SI बताकर छात्र-छात्राओं को बंधक बनाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करते हुए लूटपाट भी की। छात्रों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार कर दो फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

हिस्ट्रीशीटर ने खुद को SI बताकर बनाया बंधक

जानकारी के मुताबिक, अमलीडीह में रहने वाली एक युवती कमल विहार में रहने वाले अपने भाई को दवाई देने गई थी। लौटते वक्त लिफ्ट में उसकी मुलाकात हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेव और उसके साथियों से हुई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर ने अपने आप को SI बताया और युवती पर गलत काम करने का आरोप लगाते हुए उसे अपने कमरे में ले जाने को कहा। कमरे में पहुंचते ही उन्होंने सभी को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। साथ ही अश्लील हरकत भी की।

पांच आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

आरोपी उनसे कैश, मोबाइल और लैपटाप समेत डेढ़ लाख का सामान छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद डरे सहमे छात्रों ने इसकी शिकायत थाने में की। शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेव सहित पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके दो साथी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Next Story