Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime News: रायपुर में कारोबारियों से 1.90 करोड़ की ठगी...तंजानिया ले जाकर दिखाया सोने का फर्जी खदान, फिर पार्टनर बनाने का लालच देकर लगाया चूना

Raipur Ke Karobari Se Thagi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो कारोबारियों से 1.90 करोड़ की ठगी हुई है। आरोपियों ने तंजानिया में सोना खदान का पार्टनर बनाने का झांसा देकर ठगी की इस घटना को अंजाम दिया।

Raipur Crime News
X

npg.news

By Chitrsen Sahu

Raipur Ke Karobari Se Thagi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। यहां आरोपियों ने दो कारोबारियों को तंजानिया में सोना खदान का पार्टनर बनाने का झांसा देकर ठगी की इस घटना को अंजाम दिया। कारोबारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

ठगी का हैरान कर देने वाला मामला

यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां से ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोपियों ने दो कारोबारियों को सोना खदान में पार्टनर बनाकर 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का लालच देकर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सोना खदान का पार्टनर बनाने का झांसा देकर ठगी

कारोबारी समर्थ बरडिया और मुकुल चोपड़ा ने बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वे मोती बाग इलाके में रहते हैं। 2024 में यश शाह ने उससे ऑनलाइन संपर्क किया था, जिसने खुद को तंजानिया के सोना खदान का संचालक बताया था और उन्हें तंजानिया ले जाकर नकली सोने की खदान दिखाई। साथ ही सोना खदान का पार्टनर बनाकर 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का झांसा भी दिया।

कारोबारी को लगाया 1 करोड़ 90 लाख रुपए का चूना

इसके बाद आरोपी ने झूठे दस्तावेज के आधार पर उनसे 1 करोड़ 90 लाख रुपए निवेश करा लिए। पैसे निवेश के बाद कारोबारियों ने जब खदान की जांच की, तो पता चला कि यश शाह किसी भी खदान में खनन अधिकारी नहीं है। इसके बाद जब कारोबारी को अपने साथ हुए ठगी का ऐहसास हुआ, तो इसकी शिकायत उन्होंने थाने पहुंचकर की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपी यश शाह और उसके सहयोगी की तलाश शुरु कर दी है।

Next Story