Raipur Crime News: ज्वेलरी शॉप में गहने देखने पहुंची महिला: लेने के बजाए सोने के दो हार कर दिए पार, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
Jewelery Shop Me Chori: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे आरंग में ज्वेलरी शॉप से चोरी का एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने बड़ी चालाकी से सोने के दो हार पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरु कर दी है।

Raipur Crime News
Jewelery Shop Me Chori: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे आरंग में ज्वेलरी शॉप से चोरी का एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने बड़ी चालाकी से सोने के दो हार पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरु कर दी है।
ढाई लाख रुपए के दो सोने के हार किए पार
यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। जहां एक महिला ने बड़ी चालाकी से ज्वेलरी शॉप में चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है। महिला ने गहने देखने के बहाने स्टाफ को पहले अपनी बातों में उलझाया और फिर चुपके से सोने के 2 हार चुराकर युवक को थमा दिए, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब रात में गहनों का स्टॉक चेक किया गया। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
स्टाफ को बातों में उलझाकर दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, 18 अक्टूबर को धनतेरस के दिन एक महिला और युवक आरंग के नवकार ज्वेलर्स में गहने देखने आए थे। इस दौरान शॉप पर काफी भीड़ थी, तभी महिला ने स्टाफ को अपनी बातों में उलझाया और उसका ध्यान भटका कर दिया। जिसके बाद महिला ने 23 ग्राम के दो सोने के हार चोरी कर लिए और उसे युवक को पकड़ा दिया। चोरी हुई सोने के हार की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरु की आरोपी महिला की तलाश
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब रात 9 बजे गहने चेक किए गए तो उसने दो सोने के हार कम पाए गए। इसके बाद सीसीटीवी चेक किया गया तो एक महिला सोने के गहने चुराते हुई नजर आई, जिसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने भी सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश में शुरु कर दी है।
