Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime News: FD और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों की ठगी: दो आरोपी गिरफ्तार, शातिराना तरीके से करते थे धोखाधड़ी

Online Part Time Job Ke Nam Par Thagi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की ओर से साइबर ठगों के खिलाफ लगातार जारी है। इसी कड़ी में रायपुर रेंज साइबर पुलिस को ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने ठगी (Thagi) के दो अलग-अलग मामले में दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Raipur Crime News: FD और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों की ठगी: दो आरोपी गिरफ्तार, शातिराना तरीके से करते थे धोखाधड़ी
X

Raipur Crime News

By Chitrsen Sahu

Online Part Time Job Ke Nam Par Thagi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की ओर से साइबर ठगों के खिलाफ लगातार जारी है। इसी कड़ी में रायपुर रेंज साइबर पुलिस को ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने ठगी (Thagi) के दो अलग-अलग मामले में दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अलग-अलग मामले में दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर रेंज साइबर पुलिस की ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने ठगी के दो अलग-अलग मामले में दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी ने SBI बैंक मैनेजर से फिक्स डिपॉजिट के नाम पर 17 लाख 82 हजार रुपए की ठगी की, तो दूसरे ने ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी।

फिक्स डिपॉजिट के नाम पर 17.82 लाख की ठगी

पहला मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। यहां स्थिति भारतीय स्टेट बैंक रामसागर पारा शाखा के बैंक मैनेजर आशुतोष कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया बड़ी फिक्स डिपॉजिट के नाम पर उनसे 17 लाख 82 हजार रुपए की ठगी की गई है। शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत आरोपी को खोज निकाला।

पूणे से पकड़ाया आरोपी

ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत टीम को जानकारी मिली कि आरोपी का नाम सरफराज अंसारी है, जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और महाराष्ट्र के पूणे में छिपा हुआ था, जहां दबिश देकर टीम ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान टीम को उसके कब्जे से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद की है। साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से ठगी का 17 लाख 82 हजार रुपए बरामद कर वापस कर दिया है।

ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 16 लाख की ठगी

दूसरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। पीड़ित देवेश साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके साथ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत आरोपी की पहचान मयूर जोशी के रूप में की जो कि महाराष्ट्र के उल्हासनगर का रहने वाला था।

इस तरह देते थे ठगी की घटना को अंजाम

जांच में सामने आया कि आरोपी की ओर से ऑनलाइन गूगल रिव्यू करने का टास्क दिया जाता था। शुरुआत में तो टास्क पूरा करने के लिए रकम दी जाती थी। इसके बाद ज्यादा रकम लेकर टास्क करने के बाद वह रकम वापस नहीं दी जाती थी। इस तरह से आरोपी ठगी की घटना को अंजाम देते थे। फिलहाल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Next Story