Raipur Crime News: रायपुर में नशे के सौदागरों पर कार्रवाई....कफ सिरप और गांजा के साथ 4 गिरफ्तार, कब्जे से 6 लाख से ज्यादा का माल जब्त
Cuf Siraf Aor Ganja Ke Sath 4 Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के चार सौदागरों को गिरफ्तार (Cuf Siraf Aor Ganja Ke Sath 4 Giraftar) किया है, जिनके कब्जे लाखों रुपए की प्रतिबंधित कफ सिरप, गांजा और पिकअप वाहन जब्त किया है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Raipur Crime News
Cuf Siraf Aor Ganja Ke Sath 4 Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के चार सौदागरों को गिरफ्तार (Cuf Siraf Aor Ganja Ke Sath 4 Giraftar) किया है, जिनके कब्जे लाखों रुपए की प्रतिबंधित कफ सिरप, गांजा और पिकअप वाहन जब्त किया है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ऑपरेशन निश्चय के तहत बड़ी कार्रवाई
बता दें कि रायपुर में IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन निश्चय चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनीट और आरंग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने नशे के चार सौदागरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लाखों रुपए की प्रतिबंधित कफ सिरप, गांजा और पिकअप वाहन जब्त किया गया है।
पिकअप से भारी मात्रा में कफ सिरप-गांजा जब्त
दरअसल, एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनीट की टीम को 3 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप सवार नशे का सामान लेकर महासमुंद से रायपुर की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद टीम ने आरंग पुलिस के साथ मिलकर लखौली स्थित पुराना टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी कर पिकअप वाहन को रोका। वहीं जब टीम ने वाहन की तलाशी ली, तो उसके अंदर से प्रतिबंधित कफ सिरप और गांजा बरामद हुआ।
चार तस्कर भी चढ़े पुलिस के हत्थे
इसके बाद पुलिस ने पिकअप सवार उड़िसा के डिलेश्वर मेहर के साथ ही रायपुर के लेखू सिन्हा, निखिल सिन्हा और योगेश ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 1 किलो गांजा, 75 शीशी कोडिन फॉस्फेट कफ सिरप और तस्करी में शामिल वाहन को भी जब्त कर लिया। गांजा और कफ सिरफ सहित जब्त वाहन की किमत 6 लाख 38 हजार रुपए आंकी गई है।
