Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime News: छालीवुड फिल्म निर्माता मोहित साहू ने गर्लफ्रेंड से की मारपीट, सिर, चेहरे पर गंभीर चोट, पीड़िता बोली-उज्जैन में शादी की और अब मुकर गया....

Chhollywood Film Nirmata Mohit Sahu Ne Ki Marpit: रायपुर: छालीवुड फिल्म निर्माता मोहित साहू पर युवती ने शादी कर मुकरने और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Raipur Crime News: छालीवुड फिल्म निर्माता मोहित साहू ने गर्लफ्रेंड से की मारपीट, सिर, चेहरे पर गंभीर चोट, पीड़िता बोली-उज्जैन में शादी की और अब मुकर गया....
X
By Chitrsen Sahu

Chhollywood Film Nirmata Mohit Sahu Ne Ki Marpit: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक युवती ने छालीवुड फिल्म निर्माता मोहित साहू पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता का आरोप है कि मोहित साहू ने उससे शादी की और फिर मुकर गया। साथ ही उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है। वहीँ इस घटना में युवती घायल हो गई, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।

वाद-विवाद के बाद घर में घुसकर की मारपीट

पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, छालीवुड फिल्मों के निर्माता मोहित साहू और युवती के बीच पहले वाद विवाद हुआ। इसके बाद मोहित साहू भाटागांव के सिल्वर वोल ब्लॉक 410 में स्थित युवती के घर में घुसा और उसकी पिटाई कर दी। मारपीट में युवती घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए नीजि अस्पताल ले जाया गया।

युवती ने छालीवुड अभिनेता पर लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित युवती ने छालीवुड निर्माता मोहित साहू पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि वह पहले से शादी-शुदा होते हुए भी उसे उज्जैन ले गया और उसके साथ शादी की। शादी के बाद जब दोनों रायपुर लौटे, तो वो शादी से मुकर गया। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि मोहित साहू उसे अपनी पत्नी की तरह अलग फ्लैट में रखा हुआ था। फिलहाल मामले की जांच पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा की जा रही है।

घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस मारपीट में युवती खून से लथपथ हालत में रोती बिलखती हुई नजर आ रही है। वहीं छालीवुड फिल्म निर्माता और अभिनेता मोहित साहू एक महिला गार्ड से पैर छुकर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।


Next Story