Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime News: बाइक पर बैठा था बदमाश, युवक ने उतरने कहा तो लोहे के पाईप से पीट-पीटकर मार डाला, बिहार के 4 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मामूली विवाद पर बिहार के चार आरोपियों ने धीरज साहू की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Raipur Crime News: बाइक पर बैठा था बदमाश, युवक ने उतरने कहा तो लोहे के पाईप से पीट-पीटकर मार डाला, बिहार के 4 आरोपी गिरफ्तार
X
By Sandeep Kumar

Raipur Crime News: रायपुर। मामूली बात पर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने धीरज साहू नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार सभी आरोपी बिहार के रहने वाले है और उरला के आसपास रहते थे।

जानकारी के मुताबिक, उरला स्थित नव दुर्गा इस्पात कंपनी में मृतक धीरज साहू पिता जीवन लाल साहू 24 वर्ष निवासी न्यू राजेन्द्र नगर उरला मजदूरी करता था। 5 अगस्त की रात 10.15 बजे राहुल विश्वकर्मा एवं धीरज साहू कंपनी के बाहर आये तो उसकी मोटर सायकल पर एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था, जिसे धीरज साहू ने अपने गाड़ी से उतरने बोला। आरोपी उसे मां बहन की अश्लील गाली देने लगे। इसी बात पर आरोपी और 2-3 अन्य साथी मिलकर धीरज साहू को हाथ मुक्का, पाईप से मारपीट किये जिससे धीरज साहू के दोनो हाथ, दोनो पैर व अन्य जगह चोटें लगी।

आहत धीरज साहू को एनकेडी अस्पताल बीरगांव में भर्ती कराया गया। पीड़ित के साथी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 215/25 धारा 296,115(2)351(2),3(5), बी0एन0एस0 कायम कर विवेचना में लिया गया। जाँच के दौरान प्रकरण में आहत धीरज साहू के मुलाहिजा रिपोर्ट प्राप्त किया गया। प्रकरण मे 7 अगस्त को धारा 109 बीएनएस0 जोड़ी गई है।

इधर आहत धीरज साहू का डाॅ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में उपचार के दौरान 8 अगस्त को मौत हो गई। मृतक का शव पंचनामा कार्रवाई कर धारा 103(1) बीएनएस0 जोड़ी गई। मामले में घटनास्थल के पास लगे CCTV फुुटेज के आधार पर आरोपी संजय महतो संतोष महतो, पप्पू कुमार, राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किये। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आज गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले में विवेचना जारी है।

नाम आरोपी

(01) संजय महतो पिता रामकिशोर महतो उम्र 22 वर्ष निवासी थुमहा थाना रूनीसेतपुर जिला सीतामढ़ी बिहार हाल बिजली आफिस के पीछे बेन्द्री रोड थाना उरला जिला रायपुर

(02) संतोष महतो पिता हुलास महतो उम्र 42 वर्ष निवासी बैलगढ थाना रूनीसेतपुर जिला सीतामढ़ी बिहार हाल बिजली आफिस के पीछे बेन्द्री रोड थाना उरला जिला रायपुर

(03) राजीव कुमार पिता अजय राम उर्फ विजय उम्र 42 वर्ष निवासी कपेन थाना हथौड़ी जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल बिजली आफिस के पीछे बेन्द्री रोड थाना उरला जिला रायपुर

(04) पप्पु कुमार पिता अशेषर यादव उम्र 22 वर्ष निवासी भरवारा थाना कमतौल जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल बिजली आफिस के पीछे बेन्द्री रोड थाना उरला जिला रायपुर

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story