Raipur Crime News: बड़ा फैसलाः बहुचर्चित यश शर्मा हत्याकांड में कोर्ट ने चारों आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, जानिए घटना
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यश शर्मा हत्याकांड में कोर्ट ने चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फैसला सुनकर चारों आरोपी कोर्ट परिसर में हंगामा करने लगे।

Raipur Crime News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यश शर्मा हत्याकांड में रायपुर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। गिरफ्तार आरोपी तुषार पाहुजा, यश खेमानी, चिराग पंजावानी और तुषार पंजवानी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने महज तीन महीने में सुनवाई पूरी कर यह फैसला सुनाया है।
दरअसल, ये पूरा मामला 13 अक्टूबर 2024 का है। रायपुर इलाके के चिराग पंजवानी, तुषार पंजवानी, सुशील खेमानी और यश खेमानी ने यश शर्मा को पार्टी करने के बहाने अपने पास बुलाया था। आरोपियों ने यश को उसके एक दोस्त के जरिए बुलाया था। यश शर्मा के आने के बाद आरोपियों ने एक युवती का नाम लेकर विवाद करने लगे।
इसके बाद चारों आरोपियों ने यश शर्मा को जबरदस्ती अपने पास बैठाकर मिनिरियलस कैफे के पास सुनसान जगह पर ले गये। यहां सभी ने मिलकर यश की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपियों ने दो दिनों तक यश को वीआईपी रोड स्थित सगुन फार्म हाउस ले जाकर बंधक बनाकर रखे और उसे जबरदस्ती शराब पिलाते रहे।
आरोपियों की पिटाई से जब यश की तबियत ज्यादा बिगड़ी तो 15 अक्टूबर को अधमरे हालत में यश को उसके घर के पास छोड़ कर फरार हो गये थे। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था। तीन महीने तक उपचार चलने के बाद यश ने एम्स में दम तोड़ दिया था।
परिजनों की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर चारों आरोपियों की तलाश की उन्हें गिरफतार किया था। यश शर्मा के परिजनों ने आरोपियों पर आरोप लगाया था कि केस वापस लेने के लिए रूपयों का ऑफर दिया गया था।कोर्ट ने तीन महीने में सुनवाई करते हुये 28 गवाहों के बयान के आधार पर चारों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
