Raipur Crime News: रायपुर में पकड़े गए आरोपी का पंजाब में एनकाउंटर, AAP सरपंच की हत्या के बाद राजधानी में छुपा था हत्यारा
AAP Sarpanch Ke Hatyare Ka Encounter: अमृतसर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पकड़ाए AAP सरपंच की हत्या के आरोपी का पुलिस ने पंजाब के अमृतसर में एनकाउंटर (AAP Sarpanch Ke Hatyare Ka Encounter) कर दिया है। आरोपी के साथियों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की, तभी आरोपी पुलिस की गोली में मारा गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Raipur Crime News
AAP Sarpanch Ke Hatyare Ka Encounter: अमृतसर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पकड़ाए AAP सरपंच की हत्या के आरोपी का पुलिस ने पंजाब के अमृतसर में एनकाउंटर (AAP Sarpanch Ke Hatyare Ka Encounter) कर दिया है। आरोपी के साथियों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की, तभी आरोपी पुलिस की गोली में मारा गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
जानिए पूरा मामला
अमृतसर के वल्ला बाइपास पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस AAP सरपंच के हत्या के आरोपी को हथियार रिकवरी के लिए लेकर पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी के साथियों ने फायरिंग कर उसे छुड़ाने की कोशिश की। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, तो आरोपी की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
AAP सरपंच की गोली मारकर की थी हत्या
जानकारी के मुताबिक, तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव से आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह 4 जनवरी को लड़की पक्ष की ओर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अमृतसर के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट में गए थे। इसी दौरान वहां पहुंचे दो आरोपियों उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे।
दो आरोपी रायपुर से हुए थे गिरफ्तार
हत्या की वारदात के बाद पंजाब पुलिस शूटरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने जब दोनों आरोपियों की तलाश के लिए तकनीकी उपकरणों का सहारा लिया, तो पता चला कि दोनों शूटर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छिपे हैं। इसके बाद पुलिस ने यहां दबिश देते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं जब इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुखराज सिंह उर्फ गूंगा से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने वल्ला बाइपास पर हथियार छुपाए हैं। इसके बाद पुलिस जब उसे बुधवार को रिकवरी के लिए लेकर पहुंची, तो उसके बाइक सवार दो साथियों ने फायरिंग करते हुए उसे छुड़ाने की कोशिश की। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सुखराज सिंह को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। अपने साथी को छुड़ाने में नाकाम होने पर बाइक सवार फरार हो गए, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
