Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime: CG: 57 लाख की हेरोईन पकड़ाई, वीडियो और लोकेशन शेयरिंग पर चलाते थे पूरा सिंडिकेट, लड़कियां भी गैंग में...

Raipur Crime: छत्तीसगढ़ में हेरोईन सप्लाई गिरोह पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य सप्लायर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Raipur Crime: CG: 57 लाख की हेरोईन पकड़ाई, वीडियो और लोकेशन शेयरिंग पर चलाते थे पूरा सिंडिकेट, लड़कियां भी गैंग में...
X
By Sandeep Kumar

Raipur Crime: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हेरोईन का सिंडिकेट चलाने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। मुख्य सप्लायर, डिस्ट्रीब्यूटर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 57 लाख की हेरोईन भी जब्त की है। वहीं, अबतक के रायपुर में अलग-अलग मामलों में कुल 34 आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 1 करोड़ 57 लाख की हेरोईन जब्त की गई है। गिरफ्तार मुख्य सप्लायर का नाम मनमोहन सिंह संधू है।

जानिए घटना

दरअसल, नशे के विरूद्ध जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 21 अगस्त को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली थी कि थाना कबीरनगर क्षेत्र के हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास 1 व्यक्ति हेरोईन(चिट्टा) रखकर बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। ASP पश्चिम डीआर पोर्ते, ASP क्राईम संदीप मित्तल की टीम ने तस्दीक कर मौके से एक आरोपी को हेरोईन(चिट्टा) के साथ पकड़ा।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू निवासी हीरापुर रायपुर का बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास हेरोईन(चिट्टा) जब्त किया गया।

हेरोईन(चिट्टा) के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मनमोहन सिंह संधू ने बताया कि पंजाब प्रांत का तस्कर उसे माल खपाने के लिए देता था, जिसे वह यहां अपने डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी, भूषण शर्मा को देता था। वे लोग अन्य लोगों को देते थे। मनमोहन सिंह से विजय मोटवानी तथा अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ कर उनकी तलाश शुरू की गई। आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू सहित अन्य के ठिकानों पर एक साथ रेड कार्रवाई करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया।

विशेष टीम के द्वारा हीरापुर क्षेत्र के वीर सावरकर नगर, जरवाय तालाब के पास स्थित मकान तथा आरडीए कॉलोनी में एकसाथ रेड कार्रवाई की गई। आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू की पत्नी जसप्रीत कौर, विजय मोटवानी, नितिन पटेल तथा दिव्या जैन को पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके मकानों की तलाशी लेने पर हेरोईन(चिट्टा) पाया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी विजय मोटवानी अपने दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर हेराईन(चिट्टा) खपाने का कार्य करता था।

पुलिस की टीम ने 2 महिला सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 273.19 ग्राम हेरोईन तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन, 5 नग मोबाइल कीमत 57,00,000 रूपये जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्र 183/2025 धारा 21बी, 21सी, 29 एन.डी.पी.एस एक्ट तथा 111 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 165/25 धारा 22ख एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रकरण में एंड टू एंड कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई। आरोपियों के द्वारा हेरोईन भूषण शर्मा नामक व्यक्ति से लेना बताये। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी भूषण शर्मा की पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी भूषण शर्मा द्वारा मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू द्वारा उसे तथा विजय मोटवानी को हेराईन(चिट्टा) खपाने के लिए उपलब्ध कराना बताये।

आरोपी भूषण वर्मा को भी थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 165/25 धारा 22ख एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

थाना कबीर नगर के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी

01. मनमोहन सिंग संधू उर्फ जग्गू पिता जरनैल सिंग उम्र 30 साल निवासी एचआईजी/564 मोर गार्डन के पास वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।

02. विजय मोटवानी उर्फ अमन पिता गोपाल मोटवानी उम्र 23 साल निवासी एलआईजी - 1696 वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।

03. दिव्या जैन पिता ललित जैन उम्र 24 साल निवासी आरडीए कॉलोनी ब्लॉक जी 112 बंगाली होटल के पास अविनाश प्राईट के पीछे हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।

04. नितिन पटेल पिता आशीष पटेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम कंदेला थाना बैकुंठपुर जिला रीवा म०प्र०. वर्तमान पता सतगुरू ट्रेडर्स के पास, जरवाय तालाब के पास वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।

05. जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी पति मनमोहन सिंग संधू उर्फ जग्गू उम्र 25 साल निवासी एचआईजी/564 मोर गार्डन के पास वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।

थाना कोतवाली के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी

01. भूषण शर्मा उर्फ सूरज पिता मनोज शर्मा उम्र 30 साल निवासी भारत माता स्कूल के पीछे टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर।

इस कार्रवाई में प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी कबीर नगर निरीक्षक सुनील दास, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उनि सतीश पुरिया, मुकेश सोरी, सउनि अतुलेश राय, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर गुरूदयाल सिंह, पुष्पराज सिंह परिहार, प्रमोद वर्ठी, महेन्द्र राजपूत, चिंतामणी साहू, सुरेश देशमुख, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. मुनीर रजा, बोधेन मिश्रा, विकास क्षत्री, राजेन्द्र तिवारी, केशव सिन्हा, विक्रम वर्मा, प्रशांत शुक्ला, नितेश सिंह, अमित वर्मा, लालेश नायक, टेकसिंह मोहले, मनीष पटेल, अभिषेक सिंह तोमर तथा थाना कबीर नगर से स उ नि घनश्याम साहू तथा आर. दीपक सिंह की महत्वूपर्ण भूमिंका रही।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story