Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime: 2800 सौ करोड़ की ठगी, 'बाइक बोट स्कीम' के नाम पर ऐसे लगाए चूना, तीन गिरफ्तार, 200 से ज्यादा अपराध दर्ज...

Raipur Crime: राजधानी की रायपुर पुलिस ने 2800 करोड़ की ठगी करने वाले मुख्य सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों मेे 200 से ज्यादा अपराध दर्ज है।

Raipur Crime: 2800 सौ करोड़ की ठगी, बाइक बोट स्कीम के नाम पर ऐसे लगाए चूना, तीन गिरफ्तार, 200 से ज्यादा अपराध दर्ज...
X
By Sandeep Kumar

Raipur Crime: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने 2800 करोड़ की ठगी करने वाले मुख्य सरगना समेत 3 ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 2019 में ओला, उबर की तर्ज पर बाइक बोट स्कीम के नाम पर लोगों को चूना लगाकर फरार थे।

जानिए कैसे लगाते थे चूना

दरअसल, आरोपियों ने मेसर्स गर्विट इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी के नाम से 2017 में बाइक बोट स्कीम चलाई थी। यह स्कीम आरोपियों ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, महाराष्ट्र्, आंध्रप्रदेश समेत कई राज्यों में शुरू की थी। इसके डायरेक्टर व मालिक संजय भांटीख् सचिन भाटी व अन्य लोग थे। आरोपियों ने स्कीम के नाम पर प्रति बाइक में 62,100 रूपये लोगों जमा करवाये और उन्हें इसके बदले में हर माह 9,765 रूपये देने का झांसा दिया गया। रायपुर से भी कई लोगों ने लाभ कमाने के लालच में रूपये जमा किये थे। शुरू में तो कुछ महीने उन्हें किस्त के रूप में 9,765 रूपये मिले, फिर धीरे-धीरे रूपये मिलना बंद हो गया।

आरोपियों ने ऐसे ही कई लोगों को झांसा देकर कंपनी बंद कर फरार हो गये। रायपुर के पीड़ितों ने इसकी शिकायत 2019 में सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार थे, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही थी।

एसएसपी लाल उमेद सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई। टीम ने सायबर सेल की मदद से आरोपियों के लोकेशन का पता लगाया और उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर रवाना हुई।

रायपुर पुलिस ने यूपी में कैंप कर आरोपी संजय भाटी, राजेश भारतद्वाज, करणलाल सिंह को पकड़ा गया। आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया गया है।

कई राज्यों में अपराध दर्ज

उत्तरप्रदेश मे 150, राजस्थान में 50, मध्यप्रदेश में 06, गुजरात, तेलंगाना, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, नागपुर महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश एवं अन्य राज्यों में अपराध दर्ज है। आरोपी संजय भाटी के विरूद्ध 1500 से अधिक धारा 138 एन.आई.ए. एक्ट के तहत हरियाणा, दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, पंजाब, उत्तरप्रदेश में प्रकरण दर्ज है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा आरोपियों की संपत्ति को विभिन्न प्रकरणों में अटैच किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

01. संजय भाटी पिता रतन सिंह भाटी उम्र 51 साल पता ग्राम चीती, थाना दकनौर, गौतमबुद्ध नगर, उ.प्र.

02. करणपाल सिंह पिता केहरी सिंह उम्र 57 साल पता एफ-83, गंगासागर, डिफेंस कालोनी, मवाना रोड, थाना भावनपुर, जिला मेरठ उत्तरप्रदेश।

03. राजेश भारद्वाज पिता शंकरलाल पता उम्र 58 साल पता मोहल्ला सेकपेन, खुर्जा, थाना खुर्जानगर, जिला बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story