Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Chhattisgarh Mahtari: छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नई प्रतिमा भी की गई स्थापित

Chhattisgarh Mahtari Ki Murti Me Todfod: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Raipur Chhattisgarh Mahtari: छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नई प्रतिमा भी की गई स्थापित
X

Raipur Chhattisgarh Mahtar

By Chitrsen Sahu

Chhattisgarh Mahtari Ki Murti Me Todfod: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजधानी रायपुर के VIP चौक पर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़ की गई थी, इस मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही प्रतिमा से तोड़फोड़ करने वाले आरोपी मनोज कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मनोज कुर्रे मानसिक रुप से कमजोर है। फिलहाल पुलिस आरोपी की ओर से मेडिकल जांच कराई जा रही है।

सामाजिक संगठनों ने किया था जमकर प्रदर्शन

बता दें कि यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। VIP चौक के पास स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को शनिवार रात को खंडित कर दिया गया था। जिसके बाद पूरे शहर में आक्रोश फैल गया था। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना सहित कई सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और प्रतिमा की पुनस्थापना की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीम लगाई थी।

मानसिक रुप से कमजोर बताया जा रहा है आरोपी

पुलिस ने विशेष टीम ने सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपी मनोज कुर्रे को 24 घंटे के अंदर सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। जो कि सारंगढ़ के पुसौर का रहने वाला था और रायपुर में राम मंदिर के पास घुम रहा था। तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मनोज कुर्रे मानसिक रुप से कमजोर है, जिसका मेडिकल जांच कराई जा रही है। साथ ही यह भी जांच पड़ताल की जा रही है कि आरोपी ने तोड़फोड़ की घटना को जानबूझ कर अंजाम दिया था या फिर मानसिक अस्थिरता के कारण।

बवाल के बाद छत्तीसगढ़ महतारी की नई प्रतिमा स्थापित

बता दें कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में तोड़फोड़ से नाराज छत्तीसगढ़ क्रांती सेना ने रविवार को जमकर हंगामा किया था। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने और प्रतिमा की पुनस्थापना की मांग की थी। इस दौरान छत्तीसगढ़ क्रांती सेना और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। रविवार को हुए बवाल के बाद सोमवार को छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को दोबारा स्थापित किया गया।


Next Story