Raipur Central Jail: रायपुर सेन्ट्रल जेल में जिम, वीडियो काॅल और फोटोशूट मामले में बड़ा एक्शन, सहायक जेल अधीक्षक निलंबित...
Raipur Central Jail: रायपुर सेंट्र्ल जेल के अंदर से कैदियों का वीडियो वायरल मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जेल डीजी ने सहायक जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया हैं।

Raipur Central Jail: रायपुर। राजधानी रायपुर के सेन्ट्रल जेल के अंदर से कैदियों के फोटोशूट, जिम करते वीडियो वायरल होने के बाद जेल महानिदेशक ने बड़ा एक्शन लिया है। सहायक जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सस्पेड़ सहायक जेल अधीक्षक का नाम संदीप कुमार कश्यप है। संदीप कश्यप की 19 जुलाई 2025 को अपर अष्टकोण अधिकारी का कार्य सौंपा गया था। पद में रहने के दौरान कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। नीचे देखें आदेश...
जानिए क्या था पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला राजधानी रायपुर स्थित सेन्ट्रल जेल का है। रायपुर सेंट्रल जेल में बंद एनडीपीएस एक्ट का आरोपी रशीद अली पिछले 3 महीनों से अन्दर है। इसके बाद भी आरोपी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में आरोपी जेल में जिम करते हुए दिखाई दे रहा है। साथ ही अपने साथियों के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिख रहा है। वायरल वीडियो और फोटो सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 15 का है। कैदी का नाम अली उर्फ राजा बैजड है। रशीद अली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, हत्या जैसा गंभीर अपराध दर्ज है।
जिम करते हुए करवाया वीडियो शूट
कैदी अली सोशल मीडिया पर अपना वीडियो और फोटो शेयर करता रहता है। वहीँ, अब सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो 13 से 15 अक्टूबर के बीच का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने जेल के अन्दर से अपने किसी रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया और फिर रिकॉर्ड किया। साथ ही कसरत करते हुए खुद का वीडियो बनवाया था।
जेल सुरक्षा पर उठे सवाल
वीडियो सामने आने के बाद जेल सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे रहे हैं। आखिर जेल में कैदी को मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा कैसे मिल रही है। इस मामले में जेल दिजी ने अब जेल सहायक अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
