Raipur Car Accident: रायपुर में तेज रफ्तार का कहर VIDEO...दुकान में जा घुसी कार, लोगों ने ड्राइवर कर दी बेदम पिटाई
Dukan Me Ghusi Car: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर दुकान में जा घुसी (Dukan Me Ghusi Car)। घटना के बाद लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।

Dukan Me Ghusi Car: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर दुकान में जा घुसी (Dukan Me Ghusi Car)। घटना के बाद लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी कार
यह घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। कार की टक्कर से दुकान के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना के बाद लोगों ने कार ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
लोगों ने की कार ड्राइवर की पिटाई
कैलाशपुरी रोड पर स्थित दुकान के मालिक शेख असलम ने बताया कि शुक्रवार की रात ड्राइवर कार को टेस्ट ड्राइव के लिए लेकर निकला था। इसी दौरान कार बेकाबू होकर दुकान में जा घुसी और इस टक्कर से दुकान का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह से पीट दिया।
पुलिस की हिरासत में कार ड्राइवर
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती थाना की टीम मौके पर पहुंची और हालातों पर काबू पाया। इसके बाद ड्राइवर को अपने हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय दुकान में मौजूद एक बच्ची भी कार की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। इधर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
