Raigarh News: तोते के लिए भाईयों में खूनी संघर्ष: बड़े भाई ने बेटों संग मिलकर की छोटे भाई की पिटाई
Tote Ke Liye Marpit: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तोते के कारण भाईयों में खूनी संघर्ष हो गया और बड़े भाई ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की पिटाई कर दी। इस घटना में वह घायल हो गया है। वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Raigarh News
Tote Ke Liye Marpit: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तोते के कारण भाईयों में खूनी संघर्ष हो गया और बड़े भाई ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की पिटाई कर दी। इस घटना में वह घायल हो गया है। वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
तोते के लिए भाईयों में मारपीट
दरअसल, घरघोड़ा थाना क्षेत्र में भाईयों के बीच मारपीट हो गई। इसके पीछे की वजह है घर में पाला हुआ तोता, जो कि कहीं उड़कर चला गया था। इसी बात को लेकर पीड़ित से उसकी भाभी झगड़ने लगी। यह देखकर वहां पहुंचे पीड़ित के बड़े भाई ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इस पिटाई में वह घायल हो गया, जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पहले भाभी से हुआ विवाद, फिर तीनों ने की मारपीट
जानकारी के मुताबिक टेरम गांव का रहने वाला परमेश्वर बंजारे ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके बड़े भाई ईश्वर बंजारे ने घर में तोता पाल रखा था, जो शुक्रवार को कहीं उड़कर चला गया। परमेश्वर ने उसे बहुत खोजा पर वह नहीं मिला, इसी बात को लेकर उसकी भाभी उससे झगड़ने लगी। इतने में परमेश्वर का बड़ा भाई अपने दो बेटों के साथ वहां पहुंच गया और उसकी डंडे और हाथ-मुक्के से पिटाई कर दी।
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
इस मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद उसने थाने पहुंचकर अपने बड़े भाई और उसके दोनों बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
