Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: शहर को सुरक्षित बनाने शहरवासी आ रहे आगे, पुलिस के आह्वान पर लगाए जा रहे कैमरे

Raigarh News: रायगढ़ पुलिस द्वारा शहरभर में सीसीटीवी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आम नागरिकों, व्यापारियों और संस्थानों को अपने प्रतिष्ठानों और मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Raigarh News: शहर को सुरक्षित बनाने शहरवासी आ रहे आगे, पुलिस के आह्वान पर लगाए जा रहे कैमरे
X
By Sandeep Kumar

Raigarh News: रायगढ़। रायगढ़ पुलिस का सीसीटीवी जागरूकता अभियान लगातार जनसहयोग के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में आज चक्रधरनगर क्षेत्र स्थित सरला विला, रूपसी गारमेंट्स के संचालक छवि देवांगन ने इस अभियान से जुड़ते हुए पुलिस की सराहना की। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान के अंदर और बाहर हर दिशा में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी नियमित मॉनिटरिंग के लिए अलग से स्टाफ तैनात किया गया है। इसके साथ ही देवांगन ने रायगढ़ पुलिस के आह्वान पर मुख्य मार्ग पर भी दो सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, जिससे क्षेत्र में यदि कोई आकस्मिक घटना-दुर्घटना होती है तो उसकी जांच में पुलिस को मदद मिल सके और इलाके में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे।

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी न केवल किसी वारदात के बाद अपराधी की पहचान में मददगार हैं, बल्कि असामाजिक तत्व भी सर्विलेंस में रहकर अपराधिक मानसिकता से बाज आते हैं। शहरवासी होने के नाते समाज को सुरक्षित करने नैतिक जिम्मेदारी हम सब की है । इस पहल से आसपास के व्यापारियों और रहवासियों को भी सुरक्षा का विश्वास मिला है।

रायगढ़ पुलिस द्वारा शहरभर में सीसीटीवी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आम नागरिकों, व्यापारियों और संस्थानों को अपने प्रतिष्ठानों और मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि अपने-अपने घर, दुकान, संस्थान, मोहल्ला एवं मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाते हैं तो एक-दो कैमरे सड़क पर अवश्य फोकस करें और शहर की सुरक्षा व्यवस्था में भागीदार बनें। शहर के जिम्मेदार नागरिक, व्यापारीगण, हॉस्पिटल संचालक, स्कूल-कॉलेज प्रबंधन, पेट्रोल पंप, होटल, लॉज संचालक पुलिस के इस अभियान से जुड़ रहे हैं।

रायगढ़ पुलिस द्वारा अगस्त माह में उन जिम्मेदार नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाकर शहर को सुरक्षित बनाने में सहयोग किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना, असामाजिक तत्वों पर नजर रखना तथा रायगढ़ शहर को स्मार्ट एवं सेफ सिटी बनाना है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story