Raigarh News: स्कूटी की डिक्की से 2 लाख रूपए पार: पेंशन के पैसे लेकर लौट रहे थे मां-बेटे, सामान खरीदने रूके तो आरोपी ने कर दिया हाथ साफ
Scooty Ki Dikki Se Rupye Par: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मां-बेटे उठाईगिरी के शिकार हुए हैं। यहां जब मां-बेटे पेंशन की राशि स्कूटी की डिक्की में रखकर लौट रहे थे तभी दो आरोपी ने स्कूटी की डिक्की से 2 लाख रूपए पार (Scooty Ki Dikki Se Rupye Par) कर लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

Raigarh News
Scooty Ki Dikki Se Rupye Par: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मां-बेटे उठाईगिरी के शिकार हुए हैं। यहां जब मां-बेटे पेंशन की राशि स्कूटी की डिक्की में रखकर लौट रहे थे तभी दो आरोपी ने स्कूटी की डिक्की से 2 लाख रूपए पार (Scooty Ki Dikki Se Rupye Par) कर लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
बदमाशों ने दिन दहाड़े की उठाईगिरी
यह पूरा मामला खरसिया चौकी क्षेत्र का है। यहां बदमाशों ने दिन दहाड़े उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया है। ऐसे में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। उठाईगिरी के शिकार हुए मां-बेटे इसकी शिकायत पुलिस से कर दी है। पुलिस भी आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही है।
स्कूटी की डिक्की से 2 लाख रूपए किए पार
जानकारी के मुताबिक, अंजोरीपाली डबरा में रहने वाली नोनीबाई दिवान को अपने पति का पेंशन मिलता है। मंगलवार दोपहर वह अपने बेटे कौशल प्रसाद दिवान के साथ खरसिया शाखा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पेंशन लेने गई थी। पेंशन के पैसों को उन्होंने अपनी स्कूटी की डिक्की में रखा और घर लौट रहे थे। वहीं जब वो रायगढ़ चौक से पहले सामान लेने के लिए रूके तो दो चोर ने उनकी स्कूटी की डिक्की का लॉक खोलकर उसके अंदर रखे 2 लाख रूपए को पार कर लिया।
मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
नोनीबाई दिवान को जब तक चोरी की भनक लगी तब तक दोनों आरोपी फरार हो चुके थे। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही पुलिस ने चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वान दिया है।
