Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: इंस्टाग्राम में नौकरी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार...

Raigarh News: इंस्टाग्राम में नौकरी का झांसा देकर रायपुर की महिला को रायगढ़ बुलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी पहचान छुपाकर झूठे नाम से महिला को नौकरी के नाम से बुलाकर रेप किया था।

Raigarh News: इंस्टाग्राम में नौकरी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार...
X
By Radhakishan Sharma

Raigarh News: रायगढ़। नौकरी दिलाने के नाम पर रायपुर की एक महिला को इंस्टाग्राम के माध्यम से झांसे में लेकर रायगढ़ बुलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला महिला थाना रायगढ़ का है।

पीड़िता ने 17 मई को महिला थाना रायगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर नौकरी का विज्ञापन देखा था, जिस पर दिए गए नंबर पर कॉल करने पर कॉलर ने खुद को राहुल साहू, निवासी अडभार बताया और दावा किया कि वह एक प्लांट में काम करता है और नौकरी दिलवा सकता है।

झांसे में आकर महिला 17 मई को रायपुर से रायगढ़ पहुंची। जहां राहुल उसे स्टेशन से मोटरसाइकिल पर बैठाकर पूंजीपथरा क्षेत्र के एक प्लांट में ले गया। वहां यह कहकर कि “आज हाफ डे है, काम नहीं हो पाया, बड़े साहब से मिलवाता हूं,” वह महिला को सरायपाली के जंगल में ले गया और डरा-धमका कर दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर बदनाम करने की धमकी भी दी।

घटना के बाद पीड़िता रात में ही महिला थाना पहुंची और पूरी जानकारी दी। थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने तत्काल पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल को अवगत कराया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया।

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना असली नाम लोकनाथ पटेल (30 वर्ष), पिता राम प्रसाद पटेल, निवासी ग्राम चारपारा, थाना सक्ती बताया।

महिला थाना रायगढ़ ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 09/2025 के तहत BNS की धारा 64, 115(2), 351(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर भरोसा करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें, विशेषकर नौकरी, पैसे या रिश्तों से जुड़े मामलों में।

Next Story