Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: हमप्यालों ने की थी युवक की हत्या, और शराब मंगवाने के लिए रुपए नहीं देने पर हुआ था विवाद, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार...

Raigarh News: हमप्यालों ने की थी युवक की हत्या, और शराब मंगवाने के लिए रुपए नहीं देने पर हुआ था विवाद, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार...
X
By Gopal Rao

Raigarh News: रायगढ़। युवक के अंधे कत्ल के मामले में पुलिस को 24 घंटे में ही सफलता मिल गई। युवक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार युवक के हमप्यालों ने ही शराब पीने के बाद और शराब मंगवाने के लिए पैसे ना देने पर युवक की हत्या की थी। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार कल 13 नवंबर को घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड में मीर खुर्शीद अली के मोटर गैरेज के पीछे पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा व उनका स्टाफ मौके पर पहुंचा। आचार संहिता के दौरान संदिग्ध शव की सूचना मिलने पर घरघोड़ा एसडीओपी दीपक मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। घरघोड़ा पुलिस और फॉरेंसिक द्वारा घटना स्थल और शव का निरीक्षण किया गया। शव के सर और कान के पास गंभीर चोट नजर आई। जिससे हत्या किए जाने की आशंका पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और उसकी शिनाख्त करवाई गई।

पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक की पहचान घरघोड़ा वार्ड नंबर 10 में रहने वाले 25 वर्षीय तिलक पैकरा के रूप में हुई। तिलक पैकरा रंगाई पुताई का काम करता था। घरघोड़ा पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृतक की मृत्यु हत्यातम्क होना तथा शव 12 से 14 घंटा पहले का होने की जानकारी पुलिस को मिली। मर्ग जांच के दौरान गवाहों के कथन और शॉर्ट पीएम आने पर घरघोड़ा थाना में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।

घरघोड़ा पुलिस ने एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के पर्यवेक्षण में जांच आगे बढ़ाई। जांच के क्रम में मृतक तिलक के साथ घूमने फिरने और काम करने वाले लोगों से पूछताछ की गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाली गई। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 4 में रहने वाले दयाराम खांडे और उसका एक नाबालिक साथी 12 नवंबर दीपावली की रात को मृतक तिलक के साथ घूमते देखे गए हैं। दोनों को हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की गई। तब उन्होंने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि दीपावली की रात तिलक के साथ मोटर गैरेज के पीछे शराब पी रहे थे और दोबारा शराब लाने के लिए कहने पर तिलक द्वारा पैसा नहीं दिया गया। जिससे विवाद हो गया और दोनों ने एक और चाकू से तिलक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपियों ने बताया कि दीपावली की रात तीनों एक साथ शराब पीकर बस स्टैंड घरघोड़ा में घूम रहे थे। रात्रि करीबन 11:30 बजे तीनों फिर से बस स्टैंड घरघोड़ा के पास स्थित मीर खुर्शीद गैरेज के पीछे बैठकर शराब पी रहे थे। इस समय दोनों से शराब लाने के लिए 500 रुपए मांगे तो तिलक में रुपए देने से इनकार कर दिया। जिस पर दयाराम खांडे ने वहीं पास पड़े ईंट से तिलक के सिर में दो-तीन बार वार किया तो वही नाबालिक ने अपने पास रखे चाकू से तिलक पकड़ के सर पर मार कर चोट पहुंचाई। जिससे तिलक की मृत्यु हो गई। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने तिलक के के पेंट के जेब में रखे ढ़ाई हजार रुपए और एक रियलमी कंपनी के टच स्क्रीन मोबाइल को निकाल कर ले भागे।

आरोपियों से मेमोरेंडम कथन ले खून लगे ईंट के टुकड़े,मृतक के मोबाइल और नगदी रकम, 500 रुपए नगद के अलावा एक धारदार नुकीला चाकू जप्त किया गया है । वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी 40 वर्षीय दयाराम खांडे निवासी वार्ड क्रमांक 4 घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ व एक नाबालिक को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story