Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं, आदतन बदमाशों को गुंडा सूची में लाने के निर्देश, एसएसपी शशि मोहन ने ली अपराध की समीक्षा बैठक, बोले...

Raigarh News:छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने अपराध समीक्षा बैठक ली। बेसिक पुलिसिंग के तहत नियमित पेट्र्ोलिंग, बदमाशों की सघन जांच और विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने को कहा। साथ ही जिले में आदतन मारपीट करने वालों को गुंडा सूची में लाने के निर्देश दिये।

Raigarh News: गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं, आदतन बदमाशों को गुंडा सूची में लाने के निर्देश, एसएसपी शशि मोहन ने ली अपराध की समीक्षा बैठक, बोले...
X
By Sandeep Kumar

Raigarh News: रायगढ़। रायगढ़ जिले में नव पदस्थ एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा सभी ASP, CSP-SDOP, थाना-चौकी प्रभारियों व शाखा प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के लिए मौन धारण किया गया।

एसएसपी ने अधिकारियों को बताया कि फरवरी माह से प्रत्येक माह निर्धारित एजेंडा अनुसार नियमित क्राइम मीटिंग आयोजित की जाएगी। उन्होंने गत वर्ष एवं उससे पूर्व के लंबित अपराधों और शिकायतों को लक्ष्य में लेकर समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौ-तस्करी, अवैध शराब, अवैध कारोबार, गांजा तस्करी, जुआ, सट्टा, नशीली दवाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने व सामान्य किस्म के मारपीट जुआ, सट्टा आबकारी के मामलों का समयबद्ध गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने न्यायालय से प्राप्त निर्देशों व वरिष्ठ कार्योलयों से प्राप्त पत्र का समयसीमा में पालन सुनिश्चित करने को कहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को केवल अपराध निराकरण की मंशा नहीं बल्कि अपराधियों को सजा दिलाने की सोच के साथ मजबूत विवेचना करने पर जोर देने को कहा। विवेचना स्तर में सुधार हेतु नगर पुलिस अधीक्षक व रक्षित निरीक्षक को विवेचकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने व विवेचकों को अलग व्हाट्सएप ग्रुप तैयार कर विवेचना संबंधी निर्देश दिए गए।

जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए रक्षित निरीक्षक को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराने कहा गया। साथ ही आगामी विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा सेल के गठन एवं आवश्यक तैयारियों के दिशा-निर्देश भी दिए गए।

बेसिक पुलिसिंग पर विशेष जोर

अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी सिंह ने बेसिक पुलिसिंग पर विशेष जोर देते हुए नियमित पेट्रोलिंग, बदमाशों की अधिक से अधिक जांच, निगरानी गुंडा एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने, उनके आय स्रोतों की जानकारी लेकर कार्रवाई करने व विजिबल पुलिसिंग अपनाने के निर्देश दिए। टेक्नोलॉजी को भविष्य की पुलिसिंग का अहम हिस्सा बताते हुए सीसीटीएनएस एवं सभी विभागीय पोर्टलों को अद्यतन रखने कहा गया। पुलिस के अच्छे कार्यों के प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया एवं सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग पर भी बल दिया गया।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के साथ नियमित मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई-ओव्हर स्पीड व नशे में वाहन चलाने तथा मालवाहकों पर सवारी बैठाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

एसएसपी ने सख्त शब्दों में कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आदतन मारपीट करने वालों को गुंडा सूची में शामिल करने तथा अवैध जुआ एवं शराब पर प्रभावी अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आमजन से पुलिस का व्यवहार सौम्य होना चाहिए। वहीं आपराधिक तत्वों पर पुलिस का खौफ साफ नजर आना चाहिए। सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जनहित के कार्यों में सहभागिता बढ़ाने एवं जागरूकता कार्यक्रम वृहद स्तर पर चलाने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, अनिल विश्वकर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा, एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी, डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह, डीएसपी सुशांतो बनर्जी, साधना सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी अजय नागवंशी रक्षित निरीक्षक अमित सिंह सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story