Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: डबल मर्डर खुलासा, किराना दुकान का संचालक गिरफ्तार, इस वजह से दिया था घटना को अंजाम

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुये मां-बेटी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या का आरोपी पड़ोस में रहने वाला किराना संचालक ही निकला है। आरोपी ने मृतिका की बेटी से विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया था। हत्या के बाद ट्रेन से रायपुर आ गया था।

Raigarh News: डबल मर्डर खुलासा, किराना दुकान का संचालक गिरफ्तार, इस वजह से दिया था घटना को अंजाम
X
By Sandeep Kumar

Raigarh News: रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र के संवरा पारा में हुई मां-बेटी की अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाकर सनसनीखेज खुलासा किया है। घटना के बाद से पुलिस ने न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को तकनीकी और वैज्ञानिक जांच से जोड़कर अदालत के लिए मजबूत सबूत भी जुटा लिए है।

दरअसल, 15 अप्रैल को पुसौर के संवरा पारा में भरत घोबा के निर्माणाधीन मकान के मलबे में पड़ोस की महिला उर्मिला संवरा (50 वर्ष) और उसकी बेटी पूर्णिमा संवरा (24 वर्ष) का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही एसपी दिव्यांग पटेल, एसएपी आकाश मरकाम, सीएसपी आकाश शुक्ला, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी पुसौर, साइबर सेल, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे थे। घटना की सूचना पर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए। जांच को कई टीमों में बांटते हुए सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी पहलुओं पर तेजी से काम शुरू किया गया।

घटना के संबंध में थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में अपराध क्रमांक 103/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस पंजीबद्ध कर जांच शुरू हुई। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे और संदेह की कड़ी मृतिका के घर के पास किराना दुकान चलाने वाले शुभम सेठ (20 वर्ष) तक पहुंची। पूछताछ में शुभम ने न केवल अपना अपराध स्वीकारा बल्कि हत्या की पूरी योजना और चौंकाने वाले खुलासे भी किये।

शुभम ने बताया कि उसका पूर्णिमा से पूर्व में प्रेम संबंध था, लेकिन अब ब्रेकअप हो चुका था। बावजूद इसके पूर्णिमा द्वारा पैसों की मांग की जा रही थी, जिससे वह परेशान था। इसी नाराजगी में उसने 14 अप्रैल की रात वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी शुभम सेठ ने बताया कि, कुछ दिनों से इसी को लेकर दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था जिससे शुभम ने उसकी हत्या की योजना बनाई। 14 अप्रैल की रात वह लकड़ी के खुरे के साथ घर से निकला, छत के रास्ते पूर्णिमा के घर में घुसा और सोती हुई पूर्णिमा पर ताबड़तोड़ वार किए। बीच-बचाव में जागी मां उर्मिला पर लकड़ी का खुरा और क्रिकेट के बैट से हमला कर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद शवों को निर्माणाधीन मकान में ईंट से ढंककर छिपा दिया और कमरे, सीढ़ी पर लगे खून को पानी से साफ कर खुद जनशताब्दी ट्रेन से रायपुर भाग गया।

पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर खून से सने कपड़े, हत्या में प्रयुक्त खुरा, बैट और अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए है।

आरोपी शुभम सेठ पिता चंद्रकेतु सेठ, 20 साल निवासी बिरसामुंडा चौक, मुडीताल, पुसौर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story