Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: दो लूटपाट कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

Raigarh News: रायगढ़ पुलिस ने लूटपाट के दो मामलों को खुलासा किया है। साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

Raigarh News: दो लूटपाट कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
X
By Sandeep Kumar

Raigarh News: रायगढ़। जिले की लैलूंगा थाना पुलिस ने लूटपाट के दो मामलों का खुलासा करते हुए इलाके के दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं, जिनकी कुल कीमत एक लाख रुपये है।

मामला 27 अगस्त की रात का है। जब बसंत भोय अपने साथी नेहरू भोय के साथ बाइक पर ग्राम राजपुर जा रहा था। डगला पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वह निकला, दो बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए चाबी छीनी और बाइक प्लेटिना (क्रमांक CG-13 BD 7696) लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना लैलूंगा में अपराध क्रमांक 224/2025 धारा 309(3) BNS दर्ज कर जांच शुरू की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे ने पीड़ित से हुलिया पूछताछ की, जिसमें इंदिरानगर निवासी विक्की सारथी पर शक गहराया। पुलिस ने संदेही को पकड़कर पूछताछ की तो उसने साथी हनीस राठौर के साथ वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। दोनों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक बरामद की गई।

पूछताछ में विक्की सारथी ने एक और लूट का खुलासा किया। उसने बताया कि 26 जून को अपने तीन साथियों के साथ इंदिरानगर में सावन पैंकरा से मोटरसाइकिल HF-Delux (क्रमांक CG-13 Z-2614) और तीन मोबाइल फोन लूटे थे। बाइक उसने खुद रखी जबकि मोबाइल उसके साथियों में बांटे गए। इस मामले में अपराध क्रमांक 184/2025 धारा 309(6), 127(2) BNS दर्ज है और तीन अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है साथ ही लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा ।

गिरफ्तार आरोपी

1. विवेकी उर्फ विक्की सारथी पिता राजेन्द्र सारथी, उम्र 29 वर्ष, निवासी फोकटपास इंदिरानगर वार्ड लैलूंगा।

2. हनीस राठौर पिता विजय राठौर, उम्र 21 वर्ष, निवासी इंदिरानगर वार्ड लैलूंगा, मूल निवासी शिवपुरी (म.प्र.)।

बरामदगी

• मोटरसाइकिल HF-Delux क्रमांक CG-13 Z-2614, कीमत ₹40,000

• मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक CG-13 BD 7696, कीमत ₹60,000

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story