Raigarh News: भाई-बहन को मार डाला, घर के आंगन में मिला दोनों का शव, इलाके में हड़कंप
Raigarh News: बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों का शव घर के आंगन में मिला। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच में जुट गई है।

Raigarh News: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भाई-बहन को मौत के घाट उतार दिया गया। दोनों का शव घर के आंगन में खून से लथपथ मिला है। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर घटना को अंजाम दिया। हत्या की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मंचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात सिटी कोतवाली के पुरानी हटरी के अंदर रहने वाले बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या कर दी गई। दोनों की पहचान सीताराम जायसवाल 70 वर्ष, बहन अन्नपूर्णा जायसवाल 68 वर्ष के रूप में की गई। बुजुर्ग भाई-बहन एक ही घर में रहते थे।
आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने देर रात घटना को अंजाम दिया और फिर फरार हो गये। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी सुबह हुई तो इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस और एफएसएल व फोरेंसिक की टीम पहुंची और जांच जारी है।
पुलिस को आशंका है कि हत्या को बुजुर्ग के जान पहचान वालों ने ही दिया है। फिलहाल, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि डबल मर्डर करने की वजह क्या थी और इसके पीछे का कारण क्या था। वहीं, इलाके में डबल मर्डर की घटना से सनसनी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।