Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh News: 10 सालों से फरार एक्सीडेंट का आरोपी पकड़ाया, रायगढ़ पुलिस ने एमपी से धर दबोचा

Raigarh News: 10 सालों से फरार एक्सीडेंट का आरोपी पकड़ाया, रायगढ़ पुलिस ने एमपी से धर दबोचा
X
By Sandeep Kumar

Raigarh News रायगढ़। सड़क दुर्घटना मामले में 10 सालों से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायगढ़ पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से पकड़ा है।

एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर फरार आरोपियों एवं वारंटियों की धरपकड़ का क्रम जारी है। इसी के तहत जूटमिल पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना मामले के 10 साल से फरार वारंटी सजन कुमार उइके पिता मोहनलाल उइके उम्र 35 साल निवासी गुलाईपुरी थाना नसुल्तागंज जिला सीहोर (मध्यप्रदेश) से पकड़ा गया। साथ ही आज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया।

वारंटी सजन कुमार सिंह स्थायी वारंट की गिरफ्तारी से बचने लंबे समय से छुपा हुआ था। पहले भी पुलिस टीम सीहोर (मध्यप्रदेश) वारंटी की पतासाजी में गई हुई थी पर वारंटी के फरार होने पर पुलिस टीम बैरंग लौट आई।

जूटमिल पुलिस द्वारा वारंटी की पतासाजी के लिये उसके गांव में मुखबीर वारंटी के संबंध में सूचना देने लगाया गया था। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा अपने स्तर पर जिला सीहोर वारंटी पतासाजी कराया गया, वारंटी को उसके गांव में देखे जाने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा दिगर राज्य वारंटी पतासाजी रवाना करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर थाना जूटमिल से सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल के हमराह आरक्षक त्रिभुवन को जिला सीहोर के रवाना किया गया। जूटमिल स्टाफ द्वारा वारंटी की पतासाजी कर वारंटी को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिसे कोर्ट पेश किया गया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story