Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh Criem News: शिक्षिका के घर चोरी...2 लाख के गहने किए पार, पड़ोसी के घर का भी तोड़ा ताला

Shikshika ke Ghar Chori: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चोरों ने शिक्षिका के घर को निशाना बनाया है। यहां से चोरों ने नगद सहित साखों रूपए के गहने चोरी (Shikshika ke Ghar Chori) कर लिए। इधर शिक्षिका की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Raigarh Criem News: शिक्षिका के घर चोरी...2 लाख के गहने किए पार, पड़ोसी के घर का भी तोड़ा ताला
X

Raigarh Criem News

By Chitrsen Sahu

Shikshika ke Ghar Chori: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चोरों ने शिक्षिका के घर को निशाना बनाया है। यहां से चोरों ने नगद सहित साखों रूपए के गहने चोरी (Shikshika ke Ghar Chori) कर लिए। इधर शिक्षिका की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

शहर में चोरों के हौसले बुलंद

शहर में चोरों के हौसले कितने बुलंद है। इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है। चोरों ने शिक्षिका के घर को न सिर्फ निशाना बनाया बल्कि घर में घुसकर नगद सहित 2 लाख से ज्यादा के गहने पार कर लिए। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान आरोपियों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

शिक्षिका के घर पर की चोरी

आशा भगत ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह कोतवाली थाना क्षेत्र के रामभांठा जवाहर नगर में रहती है और गेरवानी हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है। 22 दिसंबर से वह अपनी मां के साथ जशपुर गई थी। उनके पड़ोसी भी 26 दिसंबर को अपने गांव गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं पड़ोसी के घर का भी ताला टूटा मिला।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

शिक्षिका आशा भगत ने बताया कि जब वे जशपुर से लौटे, तो उनके घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा था। वहीं जब वे अंदर पहुंचे तो देखा कि अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है, जिसके अंदर रखे सोने का हार, झुमका, चांदी की पायल, स्मार्ट वॉच समेत 2 लाख रूपए के गहने गायब है। इसके बाद उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Next Story