Raigarh Crime News: बेखौफ चोरों का आतंक: घर में अकेली थी महिलाएं, तभी घुस आए चोर, सोने-चांदी के गहने किए पार, शोर मचाने पर...
Ghar Me Chori: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में चोरों ने एक घर में महिलाओं की मौजूदगी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। महिलाओं के चिल्लाने पर वह भाग खड़े हुए और अपने साथ सोने-चांदी के गहने, नकद और मोबाइल भी ले गए। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Raigarh Crime News
Ghar Me Chori: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में चोरों ने एक घर में महिलाओं की मौजूदगी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। महिलाओं के चिल्लाने पर वह भाग खड़े हुए और अपने साथ सोने-चांदी के गहने, नकद और मोबाइल भी ले गए। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
घर में घुसकर चोरी की घटना को दिया अंजाम
यह घटना छाल थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि घर की बेटी-बहू को छोड़कर अन्य सदस्य दशहरा मेला देखने गए थे, तभी चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने अलमारी से सोने-चांदी के गहने, नकद और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई।
दशहरा मेला देखने गया था परिवार
नवापारा गांव में रहने वाली संध्या सारथी (31) ने छाल थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि गांव में 2 अक्टूबर को दशहरा मेला लगा था। उसकी बहन और बहू को छोड़कर अन्य सदस्य दशहरा मेले में गए हुए थे। रात लगभग 11 बजे के आसपास जब सभी हॉल में बैठकर मोबाइल चला रहे थे, तभी उन्हें कमरे से किसी चीज की आवाज आने लगी। जब उसने कमरे में जाकर देखा तो एक शख्स अलमारी में ताकझांक कर रहा था।
शोर मचाते ही भाग खड़ा हुआ चोर
शख्स को देखते ही महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद वह भाग खड़ा हुआ। वहीं जब दूसरे कमरे में जाकर देखा तो अलमारी और दराज खुला पड़ा था। साथ ही सामान भी इधर उधर बिखरे पड़े थे। अलमारी चेक करने पर 65 हजार रुपए के सोने-चांदी के गहने, नकद और मोबाइल गायब मिले। जिसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी और फिर घरवालों ने इसकी शिकायत थाने में की। फिलहाल पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
