Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh Crime News: खेत में मिली बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश: सिर और चेहरे पर मिले चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

Khun Se Lathpath Mili Lash: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग की लाश खेत में संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिली। बुजुर्ग के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान भी पाए गए हैं। ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने भी मामले का जांच शुरु कर दी है।

Raigarh Crime News: खेत में मिली बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश: सिर और चेहरे पर मिले चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
X

Raigarh Crime News

By Chitrsen Sahu

Khun Se Lathpath Mili Lash: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग की लाश खेत में संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिली। बुजुर्ग के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान भी पाए गए हैं। ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने भी मामले का जांच शुरु कर दी है।

खेत में खून से लथपथ मिली बुजुर्ग की लाश

यह पूरा मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कुंजेमुरा गांव का रहने वाला सुकमन निषाद की लाश गुरुवार सुबह डामर प्लांट के पीछे खेत में खून से लथपथ पाई गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना के बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल शुरु की। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हत्या की जताई जा रही आशंका

बताया जा रहा है कि सुकमन निषाद बुधवार सुबह बकरी चराने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद से वह लापता था। परिजनों और ग्रामिणों ने जब उसकी खोजबीन की तो उसकी लाश गुरुवार सुबह डामर प्लांट के पीछे खेत में खून से लथपथ पाई गई। उसके शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में जुटी पुलिस

इधर सुकमन निषाद की खून से लथपथ लाश मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने जांच पड़ताल की। इधर पुलिस की टीम ने मामला दर्ज करते ही परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ शुरु कर दी है।

Next Story