Begin typing your search above and press return to search.

PWD सब इंजीनियर परीक्षा में वॉकी-टॉकी से नकल, युवती अंतर्वस्त्र में छुपा कर ले गई कैमरा और माइक, और बाहर सहेली...

Bilaspur News:– पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा में हाइटेक नकल का मामला सामना आया है। मुन्ना भाई नहीं बल्कि मुन्नी बहनों को नकल के मामले में पकड़ा गया है। छात्र अपने अंतवस्त्रों में कैमरा,माइक ब्लूटूथ को टेप से चिपका कर परीक्षा हाल में ले गई थी। वह कैमरे और माइक की मदद से परीक्षा केंद्र के बाहर बैठी अपनी सहेली को प्रश्नों को पास कर रही थी। वही बाहर बैठी सहेली गूगल से सवालों के जवाब खोज वॉकी-टॉकी के माध्यम से अंदर परीक्षा दिला रही है अपनी सहेली को जवाब बता रही थी।

PWD सब इंजीनियर परीक्षा में वॉकी-टॉकी से नकल, युवती अंतर्वस्त्र में छुपा कर ले गई कैमरा और माइक, और बाहर सहेली...
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur बिलासपुर। बिलासपुर में सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा में एक हाईटेक नकल का मामला सामने आया है। यहां मुन्ना भाई नहीं बल्कि मुन्नी बहनों को नकल करते पकड़ा गया है। पकड़ी गई एक एक छात्रा जहां परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा दिला रही थी वही बाहर से दूसरी छात्रा उसे वाकी टॉकी से जवाब बता रही थी। जिसे दो स्थानीय युवाओं ने पकड़ा है। पूरी परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रा के पास से नकल उपकरण बरामद किए गए।

लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता के 113 पदों में भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा आज सुबह 10:00 से 12:15 तक थी। इस दौरान बिलासपुर शहर के सरकंडा स्थित शासकीय रामदुलारे बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा मुक्तिधाम में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां एक छात्रा परीक्षा दिलाने आई हुई थी। बाहर उसकी सहेली टेंपो में बैठकर वॉकी टॉकी से उसे प्रश्नों के जवाब बता रही थी। परीक्षा दिलाने वाली छात्रा ने अपने ऊपर के अंतर वस्त्रों में कैमरा छुपा रखा था। कैमरे का फ्लैश बाहर बैठी सहेली के मोबाइल पर डिस्प्ले हो रहा था। बाहर बैठी सहेली अंदर परीक्षा दे रही छात्रा के पास रखें मोबाइल से प्रश्नों को देखने के बाद गूगल में आंसर सर्च कर अंदर वॉकी-टॉकी के माध्यम से छात्रा को बता रही थी।



इसी दौरान कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े दो युवक विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने बाहर बैठी छात्रा की सहेली को नकल करवाते हुए पकड़ लिया। उससे पूछताछ की गई और पूछा गया कि अंदर कैमरा लेकर जो परीक्षार्थी परीक्षा दिला रही है उसका नाम क्या है? शुरू में तो वह मुकरती रही फिर छात्र नेताओं से पूछने लगी कि उन्हें क्या चाहिए वह क्यों ऐसा कर रहे हैं। जब दोनों छात्र नेताओं ने पुलिस बुलाने की धमकी दी और परीक्षा हाल में अंदर जाकर सभी छात्राओं की चैकिंग करवाने की धमकी दी। तब भी परीक्षा केंद्र के बाहर वॉकी टॉकी लेकर बैठी युवती ने अपनी सहेली का नाम नहीं बताया।




पूछताछ करते 12:15 बज गए और परीक्षा खत्म हो गई तब अंदर कैमरा लेकर परीक्षा दिला रही छात्रा बाहर निकली। अपनी सहेली को छात्र नेताओं से घिरा देख वह हड़बड़ा गई और डरकर दौड़कर भागने लगी। उसने चिल्लाकर अपनी सहेली को भी भगाने के लिए कहा। छात्र नेताओं ने वहां मौजूद अन्य युवतियों और छात्राओं के माध्यम से परीक्षा दिला रही छात्रा को पकड़ा। उसे वापस परीक्षा केंद्र में लाया गया और केंद्राध्यक्ष तथा परीक्षा ड्यूटी कर रहे अन्य परीक्षकों को सूचना देकर छात्रा की तलाशी लेने को कहा गया। महिला परीक्षकों द्वारा ली गई तलाशी में छात्रा के अंतर्वस्त्रों में टेप से चिपका कैमरा और माइक मिला । बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं अंबिकापुर से परीक्षा दिलाने आई थी। परीक्षा दिलाने वाली छात्रा की उत्तर पुस्तिका अलग चिह्नित करके रखी गई है।

इस संबंध में एनएसयूआई के छात्र नेता विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की वॉकी-टॉकी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में नकल करवाई जा रही है। पुलिस पर हमने अपने संगठन की दो छात्राओं को परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात कर पहले वस्तु स्थिति की जानकारी ली। जब हमारे संगठन की छात्राओं ने मामले की पुष्टि की तब हम मौके पर पहुंचे और इस हाईटेक नकल के पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया।

Next Story