Begin typing your search above and press return to search.

Jhansi Crime News: पूर्व प्रधान ने की प्रेमिका की हत्या: 7 टुकड़ों में काटा शव, फिर ऐसे लगाया ठिकाने, वजह जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

Purv Pradhan Ne Ki Premika Ki Hatya: झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पूर्व प्रधान ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव के 7 टुकड़े करके बोरी में भरके कुएं और नदी में फेंक दिए। पुलिस ने इस मामले में पूर्व प्रधान और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है।

पूर्व प्रधान ने की प्रेमिका की हत्या: 7 टुकड़ों में काटा शव, फिर ऐसे लगाया ठिकाने, वजह जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
X
By Chitrsen Sahu

Purv Pradhan Ne Ki Premika Ki Hatya: झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पूर्व प्रधान ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव के 7 टुकड़े करके बोरी में भरके कुएं और नदी में फेंक दिए। पुलिस ने इस मामले में पूर्व प्रधान और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है।

पैरवी में पूर्व प्रधान ने दिया था रचना का साथ

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना 9 अगस्त की है। महेवा गांव के पूर्व प्रधान संजय पटेल का रचना यादव के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रचना की दो शादी हो चुकी थी। उसकी पहली शादी टीकमगढ़ में हुई थी। पति से मनमुटाव के बाद से वह अलग हो गई थी। उसकी दूसरी शादी महेवा गांव में हुई थी। दूसरे पति और उसके भाई पर रेप के साथ हत्या का केस किया था। जिसकी पैरवी में पूर्व प्रधान संजय पटेल ने रचना का साथ दिया था।

शादी का दबाव बनाने पर की हत्या की प्लानिंग

केस की पैरवी के दौरान पूर्व प्रधान संजय पटेल और रचना के बीच जान पहचान हुई थी। देखते ही देखते दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान रचना के दूसरे पति की मौत हो गई, जिसके बाद वह पूर्व प्रधान पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। पूर्व प्रधान के मना करने के बाद भी वह नहीं मान रही थी, जिसके बाद उसने हत्या करने की सोच डाली। इस प्लानिंग में उसने अपने भतीजे और एक दोस्त की मदद ली।

कार में घुमाने के बहाने की गला घोंटकर हत्या

9 अगस्त को उसने कार में घुमाने के बहाने रचना को बुलाया, जिसमें पहले से पूर्व प्रधान का भतीजा और उसका एक साथी सवार थे। कार में ही रचना ने पूर्व प्रधान पर शादी के लिए दबाव बनाया। जिसके बाद पूर्व प्रधान ने रचना को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद किशोरपुरा गांव के पास उसके शव को लेकर गए और उसके 7 टुकड़े कर दिए। इसके बाद 4 बोरियों में शव के टुकड़ों को भर दिया तीन बोरी को कुएं में और एक बोरी को नदीं में फेंक दिया था।

इस तरह से हुआ मामले का खुलासा

कुएं के मालिक को जब बदबू आई तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरु कि तो उन्हें पता चला कि महेवा गांव की एक महिला लापता है। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की और रचना के भाई ने शव की पहचान अपनी बहन के रुप में की। वहीं उसने बताया कि पूर्व प्रधान संजय पटेल ने उसे फोन कर हत्या की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने पूर्व प्रधान संजय पटेल और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। एक की तलाश जारी है।

Next Story