Begin typing your search above and press return to search.

Purnia Gang Rape Rape: आर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप...पहले शराब पिलाकर कराया डांस, फिर 6 लोगों ने मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म

Orchestra Dancer Se Gang Rape: पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ गैंगरेप (Orchestra Dancer Se Gang Rape) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 6 लोगों ने मिलकर डांसर के साथ सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Purnia Gang Rape Rape: आर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप...पहले शराब पिलाकर कराया डांस, फिर 6 लोगों ने मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म
X

Purnia Gang Rape Rape

By Chitrsen Sahu

Orchestra Dancer Se Gang Rape: पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ गैंगरेप (Orchestra Dancer Se Gang Rape) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 6 लोगों ने मिलकर डांसर के साथ सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

6 आरोपियों ने हैवानित की हदें पार

यह पूरा मामला डगरूआ थाना क्षेत्र का है। यहां 6 आरोपियों ने हैवानित की हदें पार कर दी है। आरोपियों ने पहले आर्केस्ट्रा डांसर को शराब पीलाई, फिर डांस करवाया इसके बाद बारी-बारी से अपने हवस का शिकार बनाया। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बची युवती ने जब पुलिस को इसकी जानकारी दी, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

शराब पिलाकर करवाया आइटम सांग पर डांस

पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह 10 जनवरी की शाम जरुरी काम से नेशनल हाइवे की ओर जा रही थी , तभी आरोपी हिस्ट्रीशीटर मो जुनैद उसे कार में जबरदस्ती जगरुआ स्थित जोया ट्रेडर्स ले गया। इसके बाद उसने अपने पांच साथियों को वहां बुला लिया और उसे शराब पिलाकर आइटम सांग में नाचने को मजबूर किया।

तीन गिरफ्तार, तीन आरोपियों की तलाश जारी

इसके बाद आरोपियों की नियत डोल गई और फिर सभी ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। आखिर में जुनैद ने सभी को जाने को कहकर उसके साथ अकेले में दुष्कर्म किया। वहीं जब जुनैद बेहोश हो गया, तो पीड़िता ने उसके मोबाइल से डायल 112 को कॉल किया और पूरी घटना से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुनैद को गिरफ्तार कर लिया और 11 जनवरी की देर रात पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पूर्णिया अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

छत्तीसगढ़ में अश्लील डांस से मचा बवाल

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उरमाल गांव में हुए अश्लील डांस ने पूरे प्रदेश में बवाल मचा दिया है। लड़कियों ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी थी। डांसर भीड़ के बीच अर्धनग्न होकर नाचती रहीं। मंच पर कपड़े उतारकर पब्लिक को प्राइवेट पार्ट्स दिखाती रहीं। कार्यक्रम में मौजूद SDM तुलसी दास मरकाम और पुलिसकर्मी पैसे लुटाते रहे। भीड़ के बीच लोग लगातार VIDEO भी बनाते नजर आए। SDM तुलसी दास मरकाम की मौजूदगी में अश्लील डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य सरकार की नाराजगी सामने आई।

डांसर सहित आयोजन समिति के 14 सदस्य गिरफ्तार

सरकार की नाराजगी सामने आते ही गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने SDM तुलसी दास मरकाम को एसडीएम के पद से हटाते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। कलेक्टर की सख्ती के बाद पुलिस ने आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तकनीकी साक्ष्यों और लोकेशन के आधार पर देवभोग पुलिस की टीम ने ओडिशा से डांसर को गिरफ्तार किया।

Next Story