Begin typing your search above and press return to search.

Balodabazar Crime News: बलौदाबाजार में खूनी संघर्ष! पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, पुलिस पर भी बरसे पत्थर, गांव में फोर्स तैनात

Balodabazar Crime News: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दो गांवों के बीच खूनी झड़प हुई है। इस खूनी झड़प में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो गांववालों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद गांव में पुलिसफोर्स तैनात कर दी गई है।

बलौदाबाजार में खूनी संघर्ष! पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, पुलिस पर भी बरसे पत्थर, गांव में फोर्स तैनात
X
By Chitrsen Sahu

Balodabazar Crime News: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दो गांवों के बीच खूनी झड़प हुई है। इस खूनी झड़प में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो गांववालों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद गांव में पुलिसफोर्स तैनात कर दी गई है।

टंगिया और डंडे से किया ताबड़तोड़ हमला

जानकारी के मुताबिक, मृतक नानू झबड़ी गांव का रहने वाला था, जिसने कुछ दिन पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर मड़कड़ा गांव के अजय केवट और लकी केवट के साथ मारपीट की थी। कसडोल थाने में शिकायत के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। आरोपी अजय केवट और लकी केवट ने शनिवार को नानू और उसके दोस्त मेमचंद पर टंगिया और डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में नानू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मेमचंद गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

गांववालों ने पुलिस पर किया पथराव

घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस आरोपी लकी और अजय को हिरासत में लेने के लिए जब मड़कड़ा गांव पहुंची तो गांववालों ने उनपर पथराव कर दिया और पुलिस को लगभग 3 से 4 घंटे तक घेरे रखा। इधर सूचना मिलते ही ASP अभिषेक सिंह अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश की। गांववालों और पुलिस के बीच लंबी नोंकझोक के बाद दोनों आरोपी को हिरासत में लिया गया। इस घटना में पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे टूट गए।

दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी लकी और अजय ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में ASP अभिषेक सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शांती बनाए रखने के लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।



Next Story