Begin typing your search above and press return to search.

Pune Murder Case: सिविल कोर्ट के स्टेनोग्राफर ने कैंची से काटा पत्नी का गला, फिर लाश के साथ वीडियो बनाकर ऑफिस के ग्रुप में किया शेयर

Pune Murder Case:महाराष्ट्र के पुणे से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की कैंची से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसने लाश के साथ वीडियो बनाकर ऑफिस के सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर किया.

Pune Murder Case: सिविल कोर्ट के स्टेनोग्राफर ने कैंची से काटा पत्नी का गला, फिर लाश के साथ वीडियो बनाकर ऑफिस के ग्रुप में किया शेयर
X
By Neha Yadav

Pune Murder Case: पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की कैंची से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसने लाश के साथ वीडियो बनाकर ऑफिस के सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर किया.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक़, यह मामला पुणे के तुलजा भवानी नगर खराड़ी इलाके का है. हत्यारे पति का नाम शिवदास तुकाराम गीते(37) है. शिवदास गीते मूल रूप से बीड का रहने वाला है. वह कोर्ट में स्टेनो के रूप में कार्यरत है. शिवदास गीते अपनी पत्नी ज्योति शिवदास गीते(27) और 5 साल का बेटे के साथ खराड़ी इलाके में किराए पर रहता है. शिवदास और उसकी पत्नी के बीच समबन्ध अच्छे नहीं थे. दोनों के बीच आए दिन घरेलू कारणों से झगड़ा होता था.

कैंची से की पत्नी की ह्त्या

पति को शक था कि उसकी पत्नी ज्योति के किसी के साथ नाजायज संबंध चल रहे हैं. उसकी पत्नी उसकी संपत्ति हड़प लेगी. इसी को लेकर बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे शिवदास गिते (37) और उनकी पत्नी ज्योति गिते (27) के बीच बहस हुई. जिसके बाद शिवदास गीते ने अपने बेटे के सामने सिलाई मशीन की धारदार कैंची से अपनी पत्नी के गले पर हमला कर ह्त्या कर दी.

हैरान करने वाली बात ये है शिवदास तुकाराम गीते ने ह्त्या के बाद शिवदास अपनी पत्नी की लाश के सामने खड़ा हुआ और फिर अपने एक वीडियो भी बनाया. तीन मिनट 39 सेकेंड का वीडियो बनाकर ऑफिस के सोशल मीडिया ग्रुप पर पोस्ट कर दिया. जिसमें उसने इस हत्या के पीछे की वजह बताई और पश्चाताप भी किया. स्टेनोग्राफर शिवदास तुकाराम गीते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उसने बताया, कि उसकी पत्नी और उसके परिजन उसे और उसके बेटे को मारने की कोशिश की थी. अपने बचाव के चलते उसे यह करना पड़ा.

खुद पंहुचा थाने

दूसरी तरफ चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पड़ोसी अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीँ, इसके बाद शिवदास गीते अपने बेटे के साथ वह खराडी पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस अधिकारियों के सामने अपना जुर्म कबूला. उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति शिवदास तुकाराम गीते को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

जांच में जुटी पुलिस

खराडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय चव्हाण ने बताया कि, गीते 2021 में स्टेनोग्राफर के तौर पर सिविल कोर्ट में पदस्थ था. लेकिन तीन साल बाद स्टेनोग्राफर परीक्षा पास न करने के कारण जिला और सत्र न्यायालय ने उनकी सेवा समाप्त कर दी थी. हालाँकि बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसे परीक्षा पास करने के लिए छह महीने का समय दिया था. उसने 10 लाख रुपये का कर्ज भी लिया था. इन्ही को लेकर दोनों के बीच बहस होती थी.आर्थिक तंगी के कारण पत्नी को बाहर काम करना पड़ता था. जिसके बाद वो शक करने लगा था. हालाँकि मामले की जाँच जा रही है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story