Begin typing your search above and press return to search.

Teacher Love Story: 'अजब प्रेमी की गजब कहानी': प्रेमिका से मिलने आया था शिक्षक, परिजनों ने करवा दी शादी, दहेज को लेकर कही ये बात

Shikshak Ki Premika Se Shadi: पटना: बिहार की राजधानी पटना से अजब प्रेमी की गजब कहानी सामने आई है। जहां एक बीपीएससी शिक्षक को अपनी प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया। परिवार वालों ने दोनों को पकड़ कर शादी करा दी। जी हां शिक्षक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, जिसे लड़की के परिवार वालों ने पकड़ लिया और उनकी शादी करा दी। इतना ही नहीं इस शादी से दोनों से दोनों खुश भी है। यह शादी बिना दहेज के संपन्न हुई है, जो अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

अजब प्रेमी की गजब कहानी: प्रेमिका से मिलने आया था शिक्षक, परिजनों ने करवा दी शादी, दहेज को लेकर कही ये बात
X
By Chitrsen Sahu

Shikshak Ki Premika Se Shadi: पटना: बिहार की राजधानी पटना से अजब प्रेमी की गजब कहानी सामने आई है। जहां एक बीपीएससी शिक्षक को अपनी प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया। परिवार वालों ने दोनों को पकड़ कर शादी करा दी। जी हां शिक्षक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, जिसे लड़की के परिवार वालों ने पकड़ लिया और उनकी शादी करा दी। इतना ही नहीं इस शादी से दोनों से दोनों खुश भी है। यह शादी बिना दहेज के संपन्न हुई है, जो अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

यह पूरा मामला पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल का है। बताया जा रहा है कि बीपीएससी शिक्षक प्रवीण कुमार शेखपुरा जिले के कोसुम्भा के सरकारी स्कूल में शिक्षक है, जो कि लखीसराय जिले के मनोहरपुर गांव का रहने वाले हैं। जिनका लखीसराय की रहने वाली सुषमा कुमारी से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं जब शनिवार को सुषमा कुमारी कॉलेज गई तो, शिक्षक प्रवीण कुमार शेखपुरा उससे मिलने पहुंच गया। जिसकी भनक सुषमा कुमारी के परिजनों को लग गई। जिसके बाद उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और शादी कराने का फैसला लिया।

शादी से दोनों खुश

लड़की के परिजनों ने बाढ़ के बाबा अलखनाथ मंदिर में दोनों की हिंदू रिति रीवाजों में बिना दहेज के शादी करा दी। शादी के बाद शिक्षक प्रवीण कुमार शेखपुरा ने कहा कि वह इस शादी से खुश है। साथ ही उसने यह भी कहा कि वह शुरु से दहेज के खिलाफ था और घर बनने के बाद शादी करना चाहता था। फिलहाल सभी की सहमती से शादी हो गई है। वहीं दूसरी ओर दुल्हन सुषमा कुमारी ने भी इस शादी से खुशी जाहीर की है। उसने कहा कि उनकी शादी कराकर परिवार ने सही फैसला लिया।

विवाह को कानूनी मान्यता देने पहुंचे कोर्ट

बताया जा रहा है कि शादी के बाद शिक्षक प्रवीण कुमार शेखपुरा और दुल्हन सुषमा कुमारी के परिजन इस विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए कोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने कोर्ट मैरिज के लिए वकिल से मुलाकात भी की।




Next Story