Begin typing your search above and press return to search.

Bhagalpur News: रात में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी: घरवालों ने करा दी दोनों की शादी

Premika Se Milne Pahucha Premi: भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के कजरैली गांव में एक प्रेम प्रसंग (Prem Prasang) ने ऐसा मोड़ लिया, जिसने सबको हैरान कर दिया। शनिवार रात एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन सुबह होते होते यह मुलाकात शादी में तब्दील हो गई। घरवालों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर जबरन शादी कर दी। यह मामला अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

रात में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी: घरवालों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़कर किया ऐसा काम, मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
X
By Chitrsen Sahu

Premika Se Milne Pahucha Premi: भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के कजरैली गांव में एक प्रेम प्रसंग (Prem Prasang) ने ऐसा मोड़ लिया, जिसने सबको हैरान कर दिया। शनिवार रात एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन सुबह होते होते यह मुलाकात शादी में तब्दील हो गई। घरवालों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर जबरन शादी कर दी। यह मामला अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मां ने देखा दोनों को साथ

प्रेमिका मोनी कुमारी (21) की पहले से शादी हो चुकी है। उसने बताया कि उसका प्रेमी मिथिलेश यादव (23) उसेस मिलने रात में आया था और मोबाइल देने की बात कहकर घर में दाखिल हुआ। लेकिन सुबह जाते समय उसकी मां की नजर पड़ गई और उसे पकड़ लिया गया। मोनी की मां सीता देवी ने बताया कि उन्होंने खिड़की से दोनों को साथ देखा, जिसके बाद दरवाजा खुलवाकर युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। युवक घर में चारपाई के नीचे छिपा हुआ था। उन्होंने पहले से संदेह के चलते निगरानी रखी हुई थी।

मामले में आया नया मोड़

परिवार वालों ने सामाजिक दबाव के कारण तुरंत पंचायत बुलाई और मौके पर ही दोनों की शादी करवा दी। इस दौरान मिथिलेश ने शादी का विरोध किया और साफ कहा कि वह मोनी को पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करेगा। उसका कहना है कि उसे फंसाया गया और जबरदस्ती सिंदूर डलवाया गया । वह यह तक कहा गया कि 'मर जाऊंगा, लेकिन साथ नहीं लें जाऊंगा।' वहीं मोनी का दावा है कि 'दोनों के बीच पिछले 7 साल से प्रेम संबंध थे।' उसने खुलासा किया कि मिथिलेश से उसका एक बच्चा (बेटी) भी है और वह उसी के साथ रहना चाहती है। मोनी ने कहा कि मिथिलेश ने कई बार उसके साथ संबंध बनाए हैं और अब जिम्मेदारी से पीछे हट रहा है।

घरवालों को लग गई थी रिश्ते की भनक

जानकारी के अनुसार, साल 2019 में मोनी की शादी बांका जिले के अमरपुर ब्लाॉक में हुई थी, लेकिन वह ससुराल में ज्यादा नहीं रही। वह बार-बार मायके आ जाती थी और यहां चोरी छिपे मिथिलेश से मिलती थी। घरवालों को इस रिश्ते की भनक लग गई थी, लेकिन दोनों कभी रंगे हाथों नहीं पकड़े गए थे। अब यह मामला प्रेम, सामाजिक मर्यादा और पारिवारिक प्रतिष्ठा के बीच उलढ गया है। मिथिलेश और उसके परिवार की ओर से कोई कानूनी या सामाजिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Next Story