Begin typing your search above and press return to search.

Haridwar Murder Case: प्यार का खौफनाक अंत! दूसरे युवक से नजदीकियां बढ़ाने पर प्रेमी हुआ नाराज, प्रेमिका की बेरहमी से कर दी हत्या

Premi Ne Ki premika ki Chaku Markar Hatya: हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) पुलिस ने लड़की की हत्या के मामले में उसके प्रेमी (Premika Ki Hatya) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दूसरे युवक से नजदीकी बढ़ाने और उससे अलग होने से नाराज होकर हत्या (Premi Ne Ki Hatya) की इस घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और फिर जेल भेज दिया है।

प्यार का खौफनाक अंत! दूसरे युवक से नजदीकियां बढ़ाने पर प्रेमी हुआ नाराज, प्रेमिका की बेरहमी से कर दी हत्या
X
By Chitrsen Sahu

Premi Ne Ki premika ki Chaku Markar Hatya: हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) पुलिस ने लड़की की हत्या के मामले में उसके प्रेमी (Premika Ki Hatya) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दूसरे युवक से नजदीकी बढ़ाने और उससे अलग होने से नाराज होकर हत्या (Premi Ne Ki Hatya) की इस घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और फिर जेल भेज दिया है।

पढिए पूरा मामला

यह पूरा मामला सिडकुल थाना क्षेत्र की है। SSP प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर नवोदय नगर कॉलोनी के पास आरोपी प्रदीप ने युवती की चाकू मारकर हत्या (Premika Ki Hatya) कर दी थी। वहीं हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था। युवती के भाई की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। जिसके बाद आरोपी को मंगलवार को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

आरोपी से पूछताछ के बाद SSP प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका और आरोपी पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे और साथ रहते थे, लेकिन एक महीने पहले दोनों के बीच दूरी बन गई थी। झगड़े और मनमुटाव के बाद युवती आरोपी से अलग हो गई। जिसके बाद युवती अपनी सहेली और आरोपी प्रदीप उसके भाई के साथ रह रहा था। इस बीच जब युवती किसी अन्य युवक के साथ रहने लगी तो आरोपी प्रदीप नाराज हो गया। वहीं सोमवार को आरोपी प्रदीप ने युवती को मनाने के लिए नवोदय नगर कॉलोनी के पास बुलाया और वहीं जब युवती नहीं मानी तो आरोपी चाकू से युवती का गला रेतकर (Premika Ki Hatya) फरार हो गया।

आरोपी जेल दाखिल

वहीं SSP प्रमेंद्र सिंह ने आगे बताया कि आरोपी प्रदीप सिडकुल की एक एंड्स लाइट कंपनी में काम करता था। युवती के माता पिता की मौत हो गई थी। चार साल पहले दोनों के बीच जान पहचान हुई और दोनों हरिद्वार में आकर लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। एक साल बाद उसका भाई भी साथ में रहने आ गया था। एक महीने पहले दोनों कहासूनी के बाद अलग हो गए थे। फिर युवती का दूसरे लड़के के साथ नजदिकियां बढ़ गई थी और वह उसी के साथ रह रही थी, जिसकी भनक लगते ही आरोपी नाराज हो गया और उसने इसी बात को लेकर युवती की चाकू मारकर हत्या (Premika Ki Hatya) कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ह।


Next Story