Begin typing your search above and press return to search.

Reena Sindhu Katyakand: प्रेमी को दी पति के हत्या की सुपारी: कार में शव लेकर दो दिन तक घूमती रही पत्नी और फिर...

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पहले तो महिला ने पति को अपने प्रेमी के घर बुलाकर उसको शराब पिलाई इसके बाद फावड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव को कार में लेकर दो दिन तक घुमती रही

प्रेमी को दी पति के हत्या की सुपारी
X
By Chitrsen Sahu

Reena Sindhu Katyakand: मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पहले तो महिला ने पति को अपने प्रेमी के घर बुलाकर उसको शराब पिलाई इसके बाद फावड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव को कार में लेकर दो दिन तक घुमती रही और आखिर में कोटद्वार में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमी को दी पति की सुपारी

जानकारी के मुताबिक, मृतक रविंद्र कुमार अपनी दूसरी पत्नी रीना सिंधू के साथ मुरादाबाद में रहता था। रीना पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है और बिजनौर का रहने वाला परितोष कुमार अक्सर उसके क्लिनिक पर आता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बन गए थे। रीना सिंधू का पति रविंद्र कुमार मुरादाबाद स्थित अपनी कोठी को बचना चाहता था, जो रिना को नागवार गुजरी और उसने अपने प्रेमी को पति के हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी दे डाली।

ऐसा दिया वारदात को अंजाम

पिछले महीने 31 मई को रीना ने पहले तो पति को अपने प्रेमी के घर पर बुलाया, इसके बाद उसे शराब पिलाई फिर मौका पाकर दोनों ने उसकी फावड़ा मारकर हत्या कर दी । इसके बाद उसके शव को कार में रामनगर ले जाने की योजना बनी, लेकिन मौका न मिलने पर वे कोटद्वार पहुंचे और शव को जंगल में फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने 5 जून को शव को जंगल से बरामद किया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

17 जून को राजेश ने शव की पहचान अपने भाई के रूप में की। इस दौरान उन्होंने बताया कि रविंद्र कुमार की पहली पत्नी से 2007 में शादी हुई थी, दोनों के बीच अनबन के बाद उसने रीना के साथ दूसरी शादी की थी। इसी के साथ ही उसने बताया कि रीना अक्सर परितोष के साथ नजर आती थी। मामले की तहरीर पर पुलिस ने जब छानबीन की तो रीना सिंधू और उसका प्रेमी परितोष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Next Story