Unnao Murder: लव स्टोरी बनी मर्डर मिस्ट्री! पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, शराब पिलाकर किया बेहोश और फिर...
Premi Ke Sath Milkar Ki Pati Ki Hatya: उन्नव: उत्तर प्रदेश के उन्नव जिले से एक दिल हदला देने वाला मामला सामने आया है,जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। अखलाक नगर के रहने वाले इमरान उर्फ काले की हत्या (Unnao Murder) की गुत्थी जब सुलझी तो लोगों के होश उडड गए। पुलिस जांच में सामने आया कि इस जघन्य हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी शिफा और उसक प्रेमी फरमान था। जिन्होंने पूरी प्लानिंग करके एक अन्य युवक के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था।

Premi Ke Sath Milkar Ki Pati Ki Hatya: उन्नव: उत्तर प्रदेश के उन्नव जिले से एक दिल हदला देने वाला मामला सामने आया है,जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। अखलाक नगर के रहने वाले इमरान उर्फ काले की हत्या (Unnao Murder) की गुत्थी जब सुलझी तो लोगों के होश उडड गए। पुलिस जांच में सामने आया कि इस जघन्य हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी शिफा और उसक प्रेमी फरमान था। जिन्होंने पूरी प्लानिंग करके एक अन्य युवक के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था।
लव स्टोरी बनी मर्डर मिस्ट्री
घट घटना जाजमऊ थाना क्षेत्र का है। शिफा ने पहले अपने पहले पति को छोड़ा और फिर इमरान से प्रेम विवाह किया। इमरान ई-रिक्शा चलाकर घर चलाता था, लेकिन वह नशे का आदी था। इसी दौरान शिफा की मुलाकात अचलगंज के तुरकिया बदर गांव निवासी फरमान से हुई, जो बाद में उसका प्रेमी बन गया। फरमान कुछ समय बाद सऊदी अरब चला गया लेकिन दोनों का संपर्क बना रहा। जब शिफा को फरमान के बच्चे की मां बनने का पता चला, तो उसने गर्भपात से इनकार करते हुए इमरान को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
शराब पिलाकर नाले में फेंकी लाश
6 जुलाई की शाम फरमान ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले इमरान को शराब पिलाई। बाद में उसे बुलाकर पूरी तरह से बेहोश कर दिया और बाइक से उसे अचलगंज के नाले पर ले जाकर गला घोंटकर उसकी हत्या (Murder) कर दी। इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया गया।
मोबाइल डेटा से टूटी साजिश की चुप्पी
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप कॉल्स की मदद से जांच की। इससे फरमान और शिफा की भूमिका सामने आई। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। शिफा ने मोहल्ले में खुद को पीड़िता साबित करने की भी कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता और डिजिटल साक्ष्यों के आगे सच्चाई छुप न सकी।
तीसरा आरोपी अभी भी फरार
तीसरा आरोपी रफीक कुरैशी उर्फ लाली अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग इसे ‘फिल्मी साजिश से भी खतरनाक’ बता रहे हैं। यह मामला रिश्तों में विश्वास, धोखे और लालच के खतरनाक मेल का उदाहरण बन गया है। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम को चार्जशीट में शामिल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
