Begin typing your search above and press return to search.

Patna News: भाभी और देवर का रिश्ता हुआ शर्मसार! देवर ने अकेले देखकर भाभी के प्राइवेट पार्ट को किया टच, घरवालों ने कहा- भाभी-देवर में यह सब चलता है

Bhabhi Ke Private Part Ko Kiya Touch: पटना: बिहार की राजधानी पटना से देवर और भाभी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां देवर ने भाभी के कमरे में घुसकर उसके साथ गलत हरकत की। परिवार वाले को बताने पर उन्होंने कहा कि देवर भाभी के बीच यह सब चलता रहता है।

Patna News
X

Patna News

By Chitrsen Sahu

Bhabhi Ke Private Part Ko Kiya Touch: पटना: बिहार की राजधानी पटना से देवर और भाभी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां देवर ने भाभी के कमरे में घुसकर उसके साथ गलत हरकत की। परिवार वाले को बताने पर उन्होंने कहा कि देवर भाभी के बीच यह सब चलता रहता है।

तीन बच्चों के साथ रहती है पीड़िता

पटना की रहने वाली पीड़िता महिला का कहना है कि उसके पति की मौत 2023 में हुई थी, तभी से वह अपने तीन बच्चों के साथ रहती है। पड़ोस में ही आरोपी युवक भी रहता है, जो उसके रिश्ते में देवर भी गलता है। वह अक्सर उसे अकेला पाकर गंदी हरकत करता था।

प्राइवेट पार्ट को छुने की कोशिश

सोमवार-मंगलवार की रात जब वह अपने बच्चों के साथ सो रही थी तो उसका देवर चुपचाप कमरे में घुस आया और उसके साथ छेड़खानी की। महिला ने बताया कि उसके देवर ने कमरे में घुसकर उसके कपड़े हटाया प्राइवेट पार्ट को छुने की कोशिश की। इसके बाद शोर मचाकर महिला ने पूरे घर वालों को बुला लिया।

घरवालों ने कहा चलते रहता है मस्ती मजाक

जब घर वाले मौके पर पहुंचे तो उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। तो घरवालों ने कहा कि देवर और भाभी के बीच इस तरह का मस्ती मजाक चलते रहता है, जाने दो। इसके बाद महिला मंगलवार को महिला आयोग पहुंची, जहां उसने न्याय की गुहार लगाई।

महिला की बेटी से किराएदार ने की छेड़छाड़

वहीं महिला ने यह भी बताया कि उसकी 7 साल की बेटी के साथ भी इसी तरह की घटना हो चुकी है। जब वह एक हप्ते पहले अपने छोटे बेटे को अस्पताल लेकर गई थी, तो उसकी बेटी घर में अकेली थी और मौके का फायदा उठाकर किराएदार ने उसे छुने की कोशिश की। इतनाा ही नहीं उसके उसके प्राइवेट पार्ट के फोटो भी खींच लिए। जिसे बच्ची की चाची ने देख लिया, जिसके बाद से किराएदार फरार हो गया है।

महिला आयोग से की मामले की शिकायत

इधर पीड़ित महिला ने कहा कि वह अपनी बेटी का मजाक नहीं बनाना चाहती इसलिए उसका केस दर्ज नहीं कर रही है। वहीं पीड़ित महिला ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और महिला आयोग से भी शिकायत की है।

Next Story