Lucknow Crime News: खौफनाक अंत! पत्नी की दूसरी शादी से पति हुआ नाराज, आधी रात घर में घुसकर प्रेमी के साथ किया ऐसा काम...
दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक की उसकी पत्नी के पहले पति ने प्रेम संबंधों की रंजिश में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि

Lucknow Crime News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक की उसकी पत्नी के पहले पति ने प्रेम संबंधों की रंजिश में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि शव क्षत-विक्षत हालत में गांव के पास नहर से बरामद हुआ। पुलिस आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरु कर दी है।
दे चुका था जान से मारने की धमकी
यह घटना रहीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मवई कला गांव की है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय संजय के रूप में हुई है जो गांव में डाला चलाकर परिवार का पेट पालता था। संजय की शादी ठाकुरगंज क्षेत्र की रहने वाली रानी से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद उसका प्रेम संबंध पड़ोसी महिला मीरा से हो गया। तीन साल पहले उसने पहली पत्नी रानी को छोड़कर मीरा से शादी कर ली थी। इसी बात से नाराज मीरा का पहला पति सुनील, जो मड़ियांव का निवासी है, संजय से रंजिश मानने लगा था और कई बार उसे जान से मारने की धमकी भी दे चुका था।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
घटना रविवार रात लगभग 12 बजे की है, जब दो अज्ञात लोगों ने संजय के घर का दरवाजा खटखटाया। उसकी मां रामदुलारी ने दरवाजा खोला तो दोनों खुद को संजय का दोस्त बताने लगे। जैसे ही दरवाजा खुला, उन्होंने रामदुलारी का गला दबाकर उसे ज़मीन पर पटक दिया। शोर सुनकर संजय दौड़कर आया, तभी हमलावरों ने घर में रखा चारा काटने वाला गड़ासा उठाकर संजय पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जख्मी हालत में संजय चीखते हुए घर से बाहर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसे पकड़कर नहर में फेंक दिया और वहां भी कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
लहूलुहान हालत में नहर में मिला शव
घटना के वक्त घर में संजय की मां के अलावा उसके दो मासूम बेटे अजीत (9) और अनुराग (6) भी मौजूद थे। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। रहीमाबाद इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्विवेदी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देर रात ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उधर, ग्रामीणों ने नहर में खोजबीन कर संजय का लहूलुहान शव बाहर निकाला, जो खून से सना और बुरी तरह क्षत-विक्षत था। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
