Begin typing your search above and press return to search.

Singrauli Crime News: पानी नहीं देने पर पत्नी की हत्या: शातिराना अंदाज में लगाया शव को ठिकाने, मां ने भी दिया वारदात में पूरा साथ

Pani Nahi Dene Par Patni Ki Hatya: सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पति ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि उसने पानी देने से मना कर दिया था। इसके बाद अपनी मां के साथ मिलकर उसके शव को प्रयागराज ले गया, जहां उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है।

पानी नहीं देने पर पत्नी की हत्या: शातिराना अंदाज में लगाया शव को ठिकाने, मां ने भी दिया वारदात में पूरा साथ
X
By Chitrsen Sahu

Pani Nahi Dene Par Patni Ki Hatya: सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पति ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि उसने पानी देने से मना कर दिया था। इसके बाद अपनी मां के साथ मिलकर उसके शव को प्रयागराज ले गया, जहां उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है।

शातिराना अंदाज में शव को लगाया ठिकाने

यह पूरी घटना विंध्य नगर थाना क्षेत्र की है। 15 अगस्त को पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को ठीकाने लगाने के लिए बड़ा ही शातिर दिमाग लगाया। उसने पहले अपनी पत्नी के शव को कंबल में लपेटा फिर कार में उसे प्रयागराज ले गया। सीसीटीवी से बचने के लिए उसने कार के सीसे पर पर्दे भी लगा रखे थे। वहीं प्रयागराज पहुंचकर शंकर घाट स्थित इलेक्ट्रीक शवदाह गृह में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी की मां ने भी उसका पूरा साथ दिया।

दामाद ने ससुर को दी मौत की खबर

आरोपी की मां ने न सिंर्फ अपनी बहू की हत्या में उसका साथ दिया, बल्की उसके शव को भी अपने बेटे के साथ ठीकाने लगाने में मदद किया। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी ने अपने ससुर को उसकी बेटी की मौत होने की सूचना दी। जिसके बाद उसका ससुर अपने बेटी के ससुराल पहुंचा, लेकिन उनके घर में ताला लगा था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से इस मामले में मदद ली।

पानी मांगने पर कहासुनी के बाद की हत्या

पुलिस ने जब इस मामले में जांच पड़ताल शुरु की तो आरोपी के कंपनी के HR GM ने बताया कि आरोपी ने उसे फोन पर अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार की जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फूटेज खंगाले और आरोपी मां-बेटे को प्रयागराज के शास्त्री नगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि पत्नी से पानी मांगने पर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद किचन के प्लेटफॉर्म में उसका सिर पटककर हत्या कर दी।

Next Story