Begin typing your search above and press return to search.

Noida Murder News: लव स्टोरी का द एंड...सिरफिरे आशिक ने की प्रेमिका की हत्या, बहस के बाद पीजी में घुसकर मारी गोली

Boyfriend Ne Ki Girlfriend Ki Hatya: नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की हत्या (Boyfriend Ne Ki Girlfriend Ki Hatya) कर दी। आरोपी ने पीजी में घुसकर उसे गोली मार दी। इस वारदात के बाद वहां सनसनी फैल गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।

Noida Murder News: लव स्टोरी का द एंड...सिरफिरे आशिक ने की प्रेमिका की हत्या, बहस के बाद पीजी में घुसकर मारी गोली
X

Noida Murder News

By Chitrsen Sahu

Boyfriend Ne Ki Girlfriend Ki Hatya: नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की हत्या (Boyfriend Ne Ki Girlfriend Ki Hatya) कर दी। आरोपी ने पीजी में घुसकर उसे गोली मार दी। इस वारदात के बाद वहां सनसनी फैल गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।

पिस्टल लहराते हुए भाग बॉयफ्रेंड

यह पूरा मामला फेस 2 थाना क्षेत्र का है। यहां एक बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड से बहस के बाद पीजी में घुसकर उसे गाोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पीजी में हड़कंप मच गया। वहीं आरोपी हवा में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।

बहस के बाद वारदात को दिया अंजाम

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान सोनू के रूप में हुई है, जो कि अमरोहा जिले के आदमपुर गांव की रहनी वाली थी और याकूबपुर गांव के एक पीजी में रहती थी। बिहार के आरा में रहने वाले कृष्णा नाम के युवक के साथ उसका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और युवक ने पीजी पहुंचकर उसे गोली मार दी। इसके बाद पिस्टल लहराते हुए वहां से भाग निकला।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इधर गोली की आवाज सुनकर पीजी में सनसनी फैल गई। पीजी संचालक और वहां रहने वाली अन्य युवती जब मौके पर पहुंची, तो सोनू की लाश जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है। साथ ही हत्यारे की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही है।

Next Story