Begin typing your search above and press return to search.

Noida Couple Viral Video: बाइक पर कपल का 'रोड रोमांस': पुलिस ने काटा 50 हजार से ज्यादा का चालान

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक कपल चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बाइक चला रहा है और

Noida Couple Viral Video: बाइक पर कपल का रोड रोमांस: पुलिस ने काटा 50 हजार से ज्यादा का चालान
X
By Chitrsen Sahu

Noida Couple Viral Video: नोएडा: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक कपल चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बाइक चला रहा है और उसकी गर्लफ्रेंड सामने की तरफ बैठकर उसे गले लगाए हुए हैं। युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो यमुना एक्सप्रेस वे का है। इस खतरनाक स्टंट को एक्सप्रेस वे से गुजर रहे वाहन चालकों ने देखा और पीछे से आ रही एक कार में बैठे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, आग की तरह वायरल हो गया।

53,500 रुपये का कटा चालान

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही एक्शन लिया और बाइक मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 53,500 रुपये का चालान काट दिया। चालान में बिना हेलमेट, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, खतरनाक ड्राइविंग और सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता जैसे आरोप शामिल किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि कपल ने न केवल ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि खुद और दूसरों की जान को भी खतरे में डाला। इस तरह का बर्ताव न केवल गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि कानून के तहत दंडनीय भी है।





पुलिस ने दी चेतावनी

यह घटना एक बार फिर इस बात को लेकर चर्चा में है कि रोमांस के नाम पर स्टंट करना न केवल कानून तोड़ना है बल्कि जान से भी खेलना है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह के मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यमुना एक्सप्रेस वे जैसी हाई स्पीड सड़कों पर इस तरह का खतरनाक स्टंट किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है। वीडियो ने जहां सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान किया, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने संदेश दे दिया है कि ऐसे स्टंट अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

सामने आई लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरु हो गई। कुछ लोगों ने इसे लापरवाही बताया, तो कुछ लोगों ने इसे जानबुझकर किया गया स्टंट बता रहे हैं। इधर नोएडा पुलिस ने आम जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क पर नियमों का पालन करना सभी की जिम्मदेरी है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे रोमांस हो या राइड, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।


Next Story