Begin typing your search above and press return to search.

Narayanpur News: गुमशुदा युवती की हत्या, दुष्कर्म करने पर नाकामयाब होने पर गला दबाया, फिर नाले के पास दफनाया शव...

Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में गुमशुदा महिला की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ने युवती की हत्या करने के बाद शव को दफना दिया था।

Narayanpur News: गुमशुदा युवती की हत्या, दुष्कर्म करने पर नाकामयाब होने पर गला दबाया, फिर नाले के पास दफनाया शव...
X
By Sandeep Kumar

Narayanpur News: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में गुमशुदा युवती की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। शराब पीने के बाद युवक ने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। कामयाब नहीं होने पर युवती की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शव को दफना दिया था।

जानिए घटनाक्रम

घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र की है। 24 अगस्त को नारायणपुर पुलिस ने थाना बेनूर क्षेत्र में गुमशुदा युवती की हत्या के आरोपी नरशु वड्डे और उसके सहयोगी धनीराम वड्डे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

दरअसल, ग्राम उड़ीदगांव निवासी 27 वर्षीय युवती 12 फरवरी 2024 को गांव में हुए विवाह समारोह के बाद से घर नहीं लौटी थी। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर गुम इंसान का अपराध दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की गई।

गड्ढा खोदकर दफनाया

जांच के दौरान जानकारी मिली कि गुम युवती की हत्या उनके ही गांव के नरशु वड्डे ने की थी। साइबर सेल के विशेष सहयोग से संदेही को सिद्दीपेट (तेलंगाना) से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने स्वीकार किया कि 15.2.2024 की रात विवाह उपरांत आयोजित कार्यक्रम के दौरान शराब सेवन के बाद उसने गुम युवती से संबंध बनाने का दबाव डाला। मना करने पर उसने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को पहले पड़ोसी के पैरा में छिपाया और अगले दिन अपने साथी धनीराम वड्डे की मदद से नाले में गड्ढा खोदकर दफनाया।

आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन और निशानदेही पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, वैज्ञानिक अधिकारी एवं मेडिकल टीम की उपस्थिति में शव का उत्खनन कराया गया। घटनास्थल से मानव कंकाल, लाल रंग की साड़ी, स्वेटर, ब्लाउज, चूड़ी और धागा बरामद हुआ, जिन्हें परिजनों द्वारा पहचान किया गया। मौके से मिट्टी के नमूने एफएसएल हेतु संकलित किए गए। साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों नरशु वड्डे पिता दसमु वड्डे व धनीराम वड्डे पिता लखूराम वड्डे (दोनों निवासी उड़ीदगांव) को दिनांक 24.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1- नरशु वड्डे पिता दसमु वड्डे जाति गोंड उम्र 21 वर्ष निवासी उड़दीगांव केरापदरपारा थाना बेनूर जिला नारायणपुर छ0ग0

2- धनीराम वड्डे पिता लखूराम वड्डे जाति गोंड उम्र 21 वर्ष निवासी उड़ीदगांव केरापदरपारा थाना बेनूर जिला नारायणपुर (छ0ग0)

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story