Narayanpur Naxal News: 80 लाख के 2 खूंखार नक्सली ढेर, हिंसक घटनाओं के रह चुके मास्टरमाइंड, कई जवान और नागरिकों की ले चुके जान...
Narayanpur Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में माओवादियों और जवानों के बीच हुये मुठभेड़ में दो हार्डकोर नक्सली मारे गये।

Narayanpur Naxal News: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अभूझमाड़ में हुये मुठभेड़ में मारे गये दो नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। मृत माओवादी राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी, कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी के रूप में की गई है। दोनों पर 40-40 लाख का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के उपरांत, मौके से दो पुरुष माओवादी कैडरों के शवों के साथ हथियार, विस्फोटक एवं अन्य सामग्री बरामद की गई।
दोनों माओवादी कैडरों की मूल प्रोफ़ाइल
राजू दादा @ कट्टा रामचंद्र रेड्डी @ गुड़सा उसेंदी @ विजय @ विकल्प
आयु: 63 वर्ष | पिता का नाम: मल्ला रेड्डी | निवासी: करीमनगर, तेलंगाना l
सीपीआई माओवादी संगठन में
पद : केंद्रीय समिति सदस्य, सीपीआई (माओवादी)
इनाम: 40 लाख (छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित)
कोसा दादा @ कादरी सत्यनारायण रेड्डी @ गोपन्ना @ बुचन्ना
आयु: 67 वर्ष | पिता का नाम: कृष्णा रेड्डी | निवासी: करीमनगर, तेलंगाना l
सीपीआई माओवादी संगठन में
पद : केंद्रीय समिति सदस्य, सीपीआई (माओवादी)
इनाम: 40 लाख (छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित)
दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड एवं अन्य राज्यों तथा एजेंसियों द्वारा घोषित इनाम से संबंधित विवरण एकत्रित किए जा रहे हैं। केंद्रीय समिति के दोनों सदस्य राजू दादा और कोसा दादा पिछले तीन दशकों से दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति में सक्रिय थे और कई हिंसक घटनाओं के मास्टरमाइंड रह चुके हैं, इन घटनाओं में कई जवान शहीद हुए और निर्दोष नागरिकों की जानें गईं।
हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान एक एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल, एक बीजीएल लॉन्चर, भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी साहित्य एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएँ बरामद की गईं।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने कहा कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के खिलाफ चलाए जा रहे निर्णायक अभियानों से संगठन को बड़ी चोट पहुँची है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम के बावजूद बस्तर में तैनात पुलिस और सुरक्षा बल भारत सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार तथा बस्तर की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ सेवा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने की अभियान की सराहना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर ज़िले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों की ओर से चलाए गए सफल अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक निर्णायक उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली न्यूट्रलाइज किए गए हैं। दोनों पर 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सफलता केवल नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक निर्णायक पड़ाव ही नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ में शांति, सुरक्षा और विकास की प्रक्रिया को और भी गति प्रदान करती है।
मुख्यमंत्री ने इस अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी बहादुरी और समर्पण से ही प्रदेश आज शांति और विकास की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में नक्सलवाद का अंत अब पहले से कहीं अधिक निकट और निश्चित होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त भारत का संकल्प अवश्य साकार होगा।
