Begin typing your search above and press return to search.

Narayanpur Murder News: घर में घुसकर महिला की हत्या...जादू-टोने के शक में पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 5 आरोपी को किया गिरफ्तार

Jadu Tone Ke Shak Me Hatya: नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस को महिला की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों ने जादू-टोने के शक में महिला की पीट-पीटकर हत्या (Jadu Tone Ke Shak Me Hatya) की थी।

Narayanpur Murder News: घर में घुसकर महिला की हत्या...जादू-टोने के शक में पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 5 आरोपी को किया गिरफ्तार
X
By Chitrsen Sahu

Jadu Tone Ke Shak Me Hatya: नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस को महिला की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों ने जादू-टोने के शक में महिला की पीट-पीटकर हत्या (Jadu Tone Ke Shak Me Hatya) की थी।

जादू-टोने के शक में महिला की हत्या

यह पूरा मामला सोनपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने जादू-टोने के शक में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। ऐसे में पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

घर में घुसकर पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक, मृतका इरपानार गांव में रहती थी। 30 दिसंबर की शाम जब वह घर में थी, तभी गांव का ही आरोपी पंडी राम वड्डे अपने 4 साथियों सुक्कु वड्डे, संतु ध्रुवा,नरसिंह वड्डे और राजेश वड्डे के साथ उसके घर में घुस आया। इसके बाद उसपर जादू-टोना का आरोप लगाते हुए मारपीट की। इस मारपीट में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

इधर हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

पति ने पत्नी और बेटे पर की फायरिंग

बता दें कि हत्या का एक और मामला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी और बेटे पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में उसके बेटे की मौत हो गई और वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसके चलाश में पुलिस जुट गई है।

समझाइश के दौरान की फायरिंग

यह घटना अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कुवारदल्ली गांव का रहने वाला आरोपी संत कुमार शुक्रवार की रात में जंगल के किनारे ईंट बना रहा था। इसी दौरान उसका अपनी पत्नी शांति बाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद की जानकारी मिलते ही आरोपी का बेटा शेखर जब उसे समझाने आया तो वह आग बबूला हो गया और उसपर फायरिंग कर दी।

बेटे की मौके पर मौत, पत्नी की हालत गंभीर

इस फायरिंग में शेखर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बंदूक से निकला छर्रा उसकी पत्नी के जबड़े में जा फंसा, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Next Story