Model sheetal chaudhary: नहर में मिली मॉडल की लाश, बहन को आखिरी कॉल कर बोली- बॉयफ्रेंड मेरे साथ....
हरियाणा की मशहूर मॉडल शीतल चौधरी की लाश आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है। मॉडल शीतल चौधरी की लाश दो दिन बाद नहर से बरामद की गई है। उसकी पहचान हाथ और छाती पर बने टैटू

Model sheetal chaudhary: सोनीपथ: हरियाणा की मशहूर मॉडल शीतल चौधरी की लाश आखिरकार पुलिस ने बरामद कर ली है। मॉडल शीतल चौधरी की लाश दो दिन बाद नहर से बरामद की गई है। उसकी पहचान हाथ और छाती पर बने टैटू से किया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।
एक दिन पहले मिली थी बॉयफ्रेंड की कार
मिली जानकारी के मुताबिक, मॉडल शीतल चौधरी पानीपत की रहने वाली थी। शीतल 14 जून को घर से शूटिंग के लिए निकली थी, जिसके बाद से वह लापता थी। जिसके बाद शीतल की बहन ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस शीतल की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। वहीं आज यानी सोमवार को उसका शव खरखौदा के नहर से बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शीतल चौधरी के बॉयफ्रेंड की कार भी रविवार सुबह दिल्ली पैरलल नहर में मिली थी। कार में सवार युवक के शव को लोगों ने निकाल लिया था, लेकिन शीतल चौधरी लापता थी।
बॉयफ्रेंड ने की मारपीट
शीतल चौधरी की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि हत्या से पहले उसकी बड़ी बहन शीतल ने उसे फोन किया था। इस दौरान उसने बताया था कि बॉयफ्रेंड ने उसके साथ मारपीट की है और उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
कौन है सिम्मी चौधरी
शीतल जिन्हें सिम्मी चौधरी के नाम से भी जाना जाता था। वह एक उभरती हुई हरियाणवी म्यूजिक वीडियो मॉडल थी, जो हरियाण के पानीपत की रहने वाली थी। उन्होंने हरियाणवी गानों में मॉडलिंग की थी और हाल ही में उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी।
