Mungeli Murder News: युवक का अपहरण कर हत्या के मामले में पार्षद समेत सात गिरफ्तार, अब तक दर्जन भर गिरफ्तारी
Mungeli Murder News: बरेला के पंजाब नेशनल बैंक से 21 वर्षीय युवक का अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस ने भाजपा पार्षद समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में भी पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियों ने मृतक के पिता पर जमीन बेचने के लिए दबाव बनाया था। पर मृतक के पिता के इंकार करने पर अपहरण और हत्या को अंजाम दिया। आरोपियों के साथ भाजपा पार्षद भी घटनास्थल से अपहरण और फिर मारपीट में शामिल रहा था।

Mungeli Murder News: मुंगेली। जरहागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरेला में हुए सनसनीखेज अपहरण व हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस बहुचर्चित मामले में फरार चल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप ध्रुववंशी, जो कि वर्तमान में बरेला नगर पंचायत वार्ड क्रमांक सात का पार्षद है। मामले में पुलिस ने पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब तक 12 लाेगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामला जरहागांव थाना क्षेत्र का है।
मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि 26 दिसंबर की दोपहर बरेला निवासी राजकुमार धुरी (21) पंजाब नेशनल बैंक परिसर में मौजूद था। इसी दौरान आरोपियों ने एक राय होकर उसका अपहरण किया, उसे जबरन वाहन में बैठाकर ठकुरीकापा नर्सरी ले जाया गया, जहां हाथ-मुक्कों और डंडों से गंभीर मारपीट की गई। बाद में उसे घायल अवस्था में घर के सामने फेंक दिया गया, जहां से अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि इस पूरे षड्यंत्र में दर्जन भर से अधिक आरोपी शामिल है। इससे पहले 28 दिसंबर को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके बाद लगातार फरार चल रहे सात आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 30 दिसंबर को प्रदीप उर्फ छोटू साहू, विनीत उर्फ चिंटू साहू, रवि निर्मलकर, राजा धुरी, प्रदीप ध्रुववंशी (पार्षद), मनीष साहू और योगेश साहू को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जमीन विवाद के चलते मृतक और उसके परिवार से रंजिश थी। इसी के चलते हत्या की योजना बनाई गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन, डंडा और अन्य सामग्री भी जब्त की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों और सहयोगियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को संरक्षण देने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
क्या है मामला
मुंगेली जिले के बरेला निवासी राजकुमार धुरी को कुछ लाेग 26 दिसंबर की दोपहर पंजाब नेशनल बैंक से कार में बिठाकर ले गए थे। मारपीट के बाद उसे गंभीर अवस्था में घर के पास छोड़कर भाग गए थे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने पांच आरोपियाें को गिरफ्तार किया था।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी
संतोष कुमार साहू पिता लतेलराम साहू उम्र 56 वर्ष ग्राम बरेला थाना जरहागांव
पोमेश पिता जितेन्द्र साहू उम्र 27 वर्ष निवासी हथनीपारा भाठापारा बलौदाबाजार
सोनु राम साहू पिता कोदुराम साहू उम्र 45 वर्ष ग्राम घोघरा नवागढ़ जिला बेमेतरा हाल मुकाम मुंगेली
उत्तम साहू पिता प्रकाश उम्र 28 वर्ष निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाठापारा जिला बलौदाबाजार
समीर कोशले पिता रमेश उम्र 19 वर्ष निवासी बरेला थाना जरहागांव
अपहरण मारपीट में शामिल था पार्षद
गिरफ्तार आरोपियों में पार्षद प्रदीप ध्रुववंशी पिता स्व. पवन भी शामिल हैं। वह बरेला नगर पंचायत वार्ड क्रमांक सात से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर पार्षद निर्वाचित हुआ है। मात्र 25 वर्ष की कम उम्र में प्रदीप पार्षद निर्वाचित हो गया। मृतक को पंजाब नेशनल बैंक से अपहरण करने और जंगल ले जाकर मारपीट करने में भी पार्षद प्रदीप शामिल रहा है। मुंगेली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर स्पष्ट कर दिया है कि हत्या या फिर किसी भी अपराध में शामिल किसी भी आरोपी को उसके पद, सामाजिक या राजनैतिक प्रभाव के आधार पर बक्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
वर्तमान में गिरफ्तार आरोपियों का नाम
1.प्रदीप उर्फ छोटू साहू पिता संतोष उम्र 27 वर्ष निवासी बरेला
2.विनीत साहू उर्फ चिन्टु पिता राकेश उम्र 20 वर्ष निवासी बरेला
3. रवि निर्मलकर पिता स्व. बिहारी लाल उम्र उम्र 25 वर्ष निवासी बरेला
4.राजा धुरी पिता लक्ष्मीप्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी बरेला
5.प्रदीप धु्रवंशी पिता स्व. पवन उम्र 25 वर्ष निवासी बरेला
6. मनीष साहू पिता शिव उम्र 22 वर्ष निवासी बरेला
7. योगेश साहू पिता जितेन्द्र उम्र 25 वर्ष निवासी खपरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा
