Begin typing your search above and press return to search.

Mukesh Chandrakar: ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में पत्रकार की मिली लाश, एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर...

Mukesh Chandrakar: बस्तर के लापता पत्रकार का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव एक निर्माणाधिन सेप्टिक टैंक में मिला है। पुलिस ने घटना स्थल की घेराबंदी कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

Mukesh Chandrakar: ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में पत्रकार की मिली लाश, एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर...
X
By Sandeep Kumar

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तीन दिनों से लापता पत्रकार की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) का शव उनके घर से करीब तीन किमी दूर एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर मिला है। मौके पर बीजापुर एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है। पुलिस ने घटना स्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि मुकेश की हत्या कर उसके शव को निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया था। फिलहाल बीजापुर पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 1 जनवरी की शाम को मुकेश चंद्राकर घर से निकले थे। काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें काॅल किया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। रात भर घर नहीं लौटे तो सुबह उनके भाई पत्रकार युकेश चंद्राकर ने अपने भाई की गुमशुदगी की जानकारी सोशल मीडिया और अपने परिचितों से शेयर की। साथ ही मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी।

पत्रकार के गुमशुदगी की शिकायत को बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने गंभीरता से लिया और जांच करने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद बीजापुर एसपी के नेतृत्व में कई टीमों को एक्टिव किया गया था। इस दौरान पत्रकार मुकेश चंद्राकर के मोबाइल का लोकेशन चट्टानपारा इलाके के एकनिर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के पास मिला।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश शुरू की। इस दौरान सेप्टिक टैंक को तोड़कर अंदर से पत्रकार के शव को निकाला गया। बताया जा रहा है कि जिस जगह में पत्रकार का शव मिला है वो ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं, पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिलने की खबर के बाद से पत्रकारों में भारी आक्रोश है। पत्रकारों ने मांग की है कि मामले में जो भी दोषी है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर खबर

बताया जा रहा है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने कुछ दिनों पहले बस्तर के एक बड़े सड़क निर्माण ठेके को लेकर भ्रष्टाचार की खबर चलाई थी। कहा जा रहा है कि खबर चलने के बाद से ही ठेकेदार काफी गुस्से में था और इसी का बदला लेने के लिए उसने पत्रकार की हत्या करवा दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यूट्यूब चैनल में 159 K सब्सक्राइबर

बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर कई टीवी चैनलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बस्तर 'जक्शन नाम' से उनका एक यूट्यूब चैनल भी है। चैनल में 159 K सब्सक्राइबर भी है।

मुख्यमंत्री ने घटना को अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक बताया

इस घटना पर सीएम विष्णुदेव ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story