Mohla Manpur Ambagarh Chowki News: 85 लोगों से की 14 लाख की लोन वसुली: कंपनी में जमा करने के बजाए कर लिया गबन, तीन संगम मैनेजर गिरफ्तार
3 Sangam Manager Giraftar: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से लाखों की हेराफेरी का मामला सामने आया है, जहां भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के तीन संगम मैनेजर ने हितग्राहियों के लोन की वसुली कर पैसा कंपनी में जमा करने के बजाय गबन कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार (3 Sangam Manager Giraftar) कर लिया है।

3 Sangam Manager Giraftar: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से लाखों की हेराफेरी का मामला सामने आया है, जहां भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के तीन संगम मैनेजर ने हितग्राहियों के लोन की वसुली कर पैसा कंपनी में जमा करने के बजाय गबन कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार (3 Sangam Manager Giraftar) कर लिया है।
लाखों रुपए की हेराफेरी
यह पूरा मामला मोहला थाना क्षेत्र का है। भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के तीन संगम मैनेजरों की ओर से लाखों रुपए की हेराफेरी की गई है। कंपनी के हर्बल उमबरकर यूनिट मैनेजर की रिपोर्ट पर तीन कर्मचारियों युवराज देवहारे, अभिषेक नाथ योगी और मोनेश अहिवार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
85 हितग्राहियों से की थी 14,19,558 की वसूली
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कंपनी में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और महिला समूहों से लोन की वसूली, नए सदस्यों का चयन और ऋण वितरण का काम संभातले थे। जांच में सामने आया कि तीनों ने 85 हितग्राहियों से 14,19,558 की वसूली की थी, लेकिन यह राशि कंपनी में जमा करने के बजाय गबन कर लिया था।
न्यायिक रिमांड पर भेजे गए तीनों आरोपी
जैसे ही मामला सामने आया वैसे ही विशेष टीम गठीत की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद टीम ने तीनों आरोपियों युवराज देवहारे, अभिषेक नाथ योगी और मोनेश अहिवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
